-अवैध कॉलोनियों में ध्वस्त की गई भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन अनुभाग की टीम अवैध रूप से काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों पर लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रही है। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-1 क्षेत्र अंतर्गत अटोर नंगला गांव के पास 10 हजार वर्गमीटर क्षेत्रफल और गोविंदपुरम के पास हापुड़ रोड पर 9 हजार वर्गमीटर में काटी जा रही अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अवैध कॉलोनियों को लेकर जारी सख्ती के चलते अवैध कॉलोनियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरूवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार ने सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता सीपी शर्मा एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ग्राम अटोर के पास दीपक सिरोही द्वारा विकसित की जा रही लगभग 10 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल आदि को ध्वस्त कर दिया।
इस दौरान कॉलोनाइजर और निर्माणकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र होकर विरोध करने लगे। मगर जीडीए पुलिस ने उन्हें वहां से भगा दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन प्रभारी ने मौके पर उपस्थित लोगों से अपील की है कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। जीडीए की जनता से अपील है कि वह केवल अधिकृत एवं वैध कॉलोनियों में ही संपत्ति का क्रय-विक्रय करें। इसके अलावा रंजीत गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, गौरव शर्मा, औसानंद शर्मा, मोहन सिंह द्वारा खसरा संख्या-33 व 34 ग्राम तालकपुर खसरा हर्षवृंद खंड गोविंदपुरम हापुड़ रोड पर लगभग 9 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया।
इस क्षेत्र में किए जा रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर जीडीए टीम ने ध्वस्त करते हुए अवैध कॉलोनी में निर्माण बंद कराया। जीडीए टीम ने मौके पर मौजूद अवैध निर्माण सामग्री को भी जब्त कर लिया। लोगों को सूचित किया गया कि किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण एवं अवैध कॉलोनी में संलिप्त न हो।जीडीए द्वारा लगातार अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी। कोई भी अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||