Image Slider

Last Updated:

Ghaziabad Crime News- गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम पुलिस को एक व्‍यक्ति ने शिकायत दी कि आनलाइन ऐप के माध्यम से दोस्ती हो गयी. भरोसा होने पर युवक को एक जगह बुलाया और वहां उसके साथ कांड हो गया.

गाजियाबाद. एक युवक ने डेटिंग एप की मदद से दोस्‍ती की. भरोसा होने पर युवक को लालच दिया और एक जगह बुलाया. वो बताए हुए पते पर चला गया. वहां उसके साथ कांड हो गया. इसके बाद उसे ब्‍लैकमेल करने लगे. उसका अकाउंट खाली करा लिया. पहले वो चुपचाप रहा लेकिन बाद में पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दी. इस आधार पर पुलिस चे अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम पुलिस को एक व्‍यक्ति ने शिकायत दी कि आनलाइन ग्रिंडर (Grindr) ऐप के माध्यम से चैट करके एक व्यक्ति से दोस्ती हो गयी. मुझे उस पर भरोसा हो गया. उसने मुझे 12 दिसंबर की शाम को सूर्या गार्डन पर गलत काम का लालच देकर बुलाया. मैं बताए मकान मे चला गया, जहां पर चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे. उन्होंने धक्का देकर मुझे अन्दर कमरे मे बंद कर लिया.

सभी ने मिलकर मारपीट शुरू कर दी. उन्‍होंने पूरे कपड़े उतार लिए मोबाइल मे फोटो और वीडियो बना लिया. फिर मेरे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मुझसे पैसों की मांग करने लगे. मेरे अकाउंट से कुल 69,300 रुपये ट्रांसफर कर लिये. मुझे डराया धमकाया कि अगर पुलिस मे जाएगा तो तेरी वीडियो वायरल कर देंगे. शिकायत के आधार पर थाना मधुबन बापूधाम पर मामला दर्ज किया गया. इसी तरह दूसरे मामले में शिकायत दी गयी कि उसे भी इसी तरह बंधक बनाकर एक लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर कराए.

पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि आनलाइन ऐप के माध्यम से चैट करके आ दोस्ती करते हैं. उनके रुचि के हिसाब से उनको झांसा देकर कमरे में बुलाते हैं. हम सभी लोग इकट्ठे होकर उसे कपड़े उतार देते हैं और वीडियो बना लेते है. फिर ब्‍लैकमेल कर पैसे वसूल करते हैं.

homeuttar-pradesh

बताए पते पर आ जाओ, सारा इंतजाम मिलेगा, डेटिंग एप पर किया भरोसा, वहां पहुंचा तो

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||