Image Slider





गाजियाबाद। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर सरकार काफी प्रयास कर रही है। इन्हीं प्रयासों में से एक ई-व्हीकल को बढ़ावा देना भी शामिल है। शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए 20 स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन बनाने जा रहा है। नगर निगम के इस प्रयास से जहां एक ओर वायु प्रदूषण पर काफी हद तक रोक लग सकेगी, वहीं डीजल के बढ़ते खर्चों पर रोक लगेगी। जिसके लिए नगर निगम ने चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर यूपी रिन्यूअल एंड इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (यूपीआरईवी) को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में ई- चार्जिंग स्टेशनों के लिए चिन्हित की गई जगहों की भी जानकारी दी गई है। जिसकी पुष्टि नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने की है।

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक का कहना है कि नगर निगम के ई- चार्जिंग स्टेशन सस्ते होंगे, लोगों को रियायती दरों पर चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बाजार में अभी सामान्य चार्जिंग के लिए 15 और फास्ट चार्जिंग का चार्ज प्रति यूनिट 20 रुपये है। नगर निगम के चार्जिंग स्टेशनों पर यह दर क्रमश: साढ़े आठ और 15 रुपये होगी। नगर निगम ने 20 चार्जिंग स्टेशनों के लिए विद्युत निगम से कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भी तैयार कर लिया गया है। उन्होंने बताया विद्युत निगम से चार्जिंग स्टेशनों के लिए कनेक्शन के लिए एस्टीमेट भी मंगा लिया गया है। हर चार्जिंग स्टेशन तक 11 हजार वोल्ट की लाइन और स्टेशन पर एक ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। यह ट्रांसफार्मर केवल ई- चार्जिंग स्टेशन के लिए ही होगा ताकि ओवर लोडिंग या फ्लेक्चुएशन जैसी किसी समस्या से बचा जा सके। नियमित बिजली आपूर्ति के लिए ऑटोमेटिक पावर कंट्रोल पैनल लगाया जाएगा।

हर स्टेशन पर बिजली कनेक्शन देने के लिए विद्युत निगम ने औसतन 40 लाख रुपये का खर्च बताया है। नगर निगम ने हर जोन में ई- चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए जगह चिन्हित की है। इन जगहों की पूरी सूची यूपीआरईवी को भेज दी गई है ताकि उसी के मुताबिक डीपीआर तैयार की जा सके।

यहां बनाए जाएंगे चार्जिंग स्टेशन

कविनगर जोन में गोविंदपुरम, दुहाई, डायमंड फ्लाईओवर, विवेकानंद फ्लाईओवर के पास जगह चिन्हित की है। सिटी जोन में नंदग्राम रोड, राजनगर एक्सटेंशन, हिंडन पेट्रोल पंप, हिंडन घाट पार्किंग, साईं उपवन, पटेल मार्ग और नया बस अड्डा स्थित मल्टीलेबल पार्किंग में यह स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जिले में करीब 38,572 ई-व्हीकल पंजीकृत हैं, लेकिन इन वाहनों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की कमी है। इस कारण लोग ई-व्हीकल खरीदने से बचते हैं। यदि शहर में पर्याप्त संख्या में ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन हो जाएंगे तो ई-व्हीकल खरीदारों की संख्या में इजाफा होगा। इससे निश्चित तौर पर वायु प्रदूषण को रोकने में काफी मदद मिलेगी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||