Agra: इस युवक के घर में पिछले 16 साल से बिजली का कनेक्शन नहीं है. कई जगह गुहार लगाई पर कुछ नहीं हुआ. ये मोबाइल चार्ज करने पड़ोस में जाते हैं, बच्चे अंधेरे में पढ़ाई करते हैं और अब फैमिली टूटने की भी नौबत आ…और पढ़ें
आगरा. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार चाहर ने सोमवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी ऑफिस में 24 घंटे की जन चौपाल का आयोजन किया. इस दौरान किसानों और आम नागरिकों की बिजली से जुड़ी समस्याओं को सुना गया. इसी चौपाल में आगरा के नैनारा ब्राह्मण के रहने वाले 35 वर्षीय योगेश अपनी 75 वर्षीय बूढ़ी मां लक्ष्मी के साथ पहुंचे और अपनी 16 साल पुरानी बिजली समस्या का शिकायत पत्र सौंपा.
16 साल से नहीं है बिजली
योगेश ने बताया कि उनके घर में 16 साल पहले बिजली का कनेक्शन था, लेकिन उनके पिता की मृत्यु के बाद विद्युत विभाग ने बकाया बिल के चलते कनेक्शन काट दिया. उस समय बकाया राशि 10-15 हजार थी, जो अब बढ़कर 6 लाख रुपये हो गई है. तब से उनके घर में लाइट नहीं है. कई बार कोशिश की पर नतीजा कुछ नहीं निकला.
बिजली के बिना जीवन हुआ दूभर
योगेश के घर में बिजली न होने के कारण परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि मोबाइल चार्ज करने के लिए उन्हें अपने ऑफिस जाना पड़ता है. घर में रोशनी के लिए मोमबत्ती और गैस का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियों में वे 2.5 हजार रुपये में किराए पर कमरा लेते हैं, जहां परिवार सहित रहना पड़ता है.
बिजली न होने से 3 साल की बेटी की मौत
योगेश का दर्द और बढ़ गया जब उनकी 3 साल की बेटी की गर्मी की वजह से मौत हो गई. बिजली के अभाव में बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाते. पड़ोस से बिजली का अस्थायी इंतजाम करने की कोशिश की तो टोरेंट कंपनी के कर्मचारियों ने डराकर वह भी बंद करवा दिया.
तलाक की आई नौबत
बिजली कनेक्शन न होने की वजह से योगेश की पत्नी भी उनके साथ रहने को तैयार नहीं हैं और तलाक देने की धमकी दे रही हैं. बच्चे भी ठीक से नहीं पढ़ पाते हैं. बिजली न होने की वजह से उनका परिवार टूटने के कगार पर है.
16 साल की लड़ाई, लेकिन नतीजा शून्य
योगेश और उनकी मां पिछले 16 साल से बिजली कनेक्शन के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काट रहे हैं. टोरेंट ऑफिस जाने पर उन्हें डांटकर भगा दिया जाता है. योगेश कहते हैं कि अब सांसद चौपाल से उन्हें उम्मीद है कि उनकी समस्या का समाधान होगा और उनके घर में 16 साल बाद एक बल्ब जल सकेगा.
Agra,Uttar Pradesh
January 15, 2025, 10:47 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||