-दिल्ली चुनावी युद्ध में शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने खींची रेखा
-शराब तस्करों को रोकने के लिए राजमार्ग और राष्ट्रीय मार्ग पर बढ़ाया पहरा
-गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बनाए गए चेक पोस्ट, आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे दे रही पहरा
उदय भूमि
गाजियाबाद/ गौतमबुद्धनगर। दिल्ली में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस वजह से दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लागू हो गई हैं। दिल्ली में पांच फरवरी (बुधवार) को मतदान होगा, जिसके परिणाम आठ फरवरी (शनिवार) को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी आबकारी विभाग की टीम ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। दिल्ली विधानसभा को लेकर दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जनपदों में आबकारी विभाग की टीम ने अपना पहरा बढ़ा दिया है। साथ ही दिल्ली से आने और जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है। चुनाव में शराब तस्करी को रोकने के लिए दोनों जनपदों में दो-दो चेक पोस्ट बनाए गए है। इन चेक पोस्ट पर तीन शिफ्टों में आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे पहरा दे रही है। चुनाव के दौरान शराब तस्कर मनमानी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। इसे ध्यान में रखकर आबकारी विभाग में पहले से सतर्क होना पड़ा है। चुनाव दिल्ली में हो या फिर यूपी में प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ते है। जिसकी पूर्ति करने के लिए प्रत्याशी अक्सर शराब माफिया का सहारा लेते है। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी पर अंकुश के लिए आबकारी विभाग की टीमें शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब और रुपये तक बांटे जाने की आशंका है।
ऐसे में शराब की तस्करी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। शराब की तस्करी रोकने के लिए गठित टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी चेकपोस्ट पर गहन जांच पड़ताल की जा रही है। दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा। गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में दिल्ली से सटा हुआ इलाका है। भले ही दिल्ली में यूपी के मुकाबले शराब सस्ती है, लेकिन दिल्ली में सख्ती होने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई मौका छोडऩा नही चाहते है। वहीं मतदान और काउंटिंग के दिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर की कुछ शराब की दुकानें भी बंद रहने की संभावना है। यूपी में हुए चुनाव के दौरान आबकारी विभाग की टीम ने शराब माफिया पर कार्रवाई करने के साथ-साथ उनकी सपनों को चकनाचूर कर दिया था, उस तर्ज पर फिर एक बार मानों दिल्ली में विधानसभा चुनाव में शराब खोरी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें मैदान में उतर चुकी है। शराब माफिया पर नजर रखें जाने के साथ विभाग की टीम निरंतर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
जनपद में शराब माफिया से निपटने के लिए जिला आबकारी अधिकारियों की नीति बेहद सफल साबित रही है। शराब माफिया पर शिकंजा कसने के साथ-साथ वह लाइसेंसशुदा शराब विक्रेताओं को भी समय-समय पर नियम-कानून का पाठ पढ़ाते रहते हैं। शराब माफिया से निपटने के लिए जिस प्रकार के प्रयोग पिछले कुछ समय में किए गए हैं, वह पहले कभी देखने को नहीं मिले। विशेष टीम सीमावर्ती इलाके में सघन वाहन जांच एवं तकनीकी अनुसंधान पर कार्रवाई कर शराब की खेप और कारोबारी को गिरफ्तार कर नेटवर्क को ध्वस्त करने की कार्रवाई लगातार जारी है। चुनावी युद्ध में एक तरफ जहां प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए है तो वहीं शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम आबकारी विभाग की टीमें कर रही है। दोनों जनपदीय टीमों के कंधों पर इस समय एक नहीं बल्कि चार-चार जिम्मेदारी है। जिसमें शराब तस्करी को रोकने के साथ राजस्व का बढ़ाना और शराब पर ओवर रेटिंग के अलावा अब दिल्ली में शराब तस्करी को रोकना है। अभी हाल में नववर्ष का त्योहार गया है, जिसे संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम ने दिन-रात एक कर दिया था। अभी आबकारी विभाग ने चैन की सांस ही ली थी कि फिर से अब चुनावी युद्ध में अपनी अगुवाई कर दी है।
गाजियाबाद जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार प्रथम का कहना है कि दिल्ली में विधान चुनाव को लेकर पांच फरवरी (बुधवार) को मतदान होना है, जिसके परिणाम आठ फरवरी (शनिवार) को आएंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद में टीपी नगर (ट्रांसपोर्ट नगर) और भौपुरा पर दो चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भौपुरा चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार, मनोज कुमार शर्मा, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य और ट्रांसपोर्ट नगर में डॉ. राकेश त्रिपाठी, मानवेन्द्र विक्रम सिंह, शुभम राय की टीमें चेकिंग के लिए लगाई गई है। इंस्पेक्टरों के साथ 18 सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। यह टीमें तीन शिफ्टों में 24 घंटे दिल्ली से आने और जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रही है।
चुनाव हो या फिर त्योहारी सीजन आबकारी विभाग की टीमें अपने कर्तव्यों को पूरी ईमानदारी के साथ कार्रवाई को अंजाम दे रही है। दिल्ली से गाजियाबाद और गाजियाबाद से दिल्ली में शराब तस्करी को रोकने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। आबकारी विभाग की टीमें चेकिंग के साथ-साथ लाइसेंसी दुकानों पर भी लगातार गुप्त टेस्ट परचेजिंग कर रही है। जिससे शराब पर ओवर रेटिंग को रोका जा सका। इसके अलावा टीम द्वारा हिंडन खादर क्षेत्र में भी अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए लगातार दबिश दे रही है। बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के लिए भी डासना और दुहाई टोल पर लगातार चेकिंग की जा रही है। गाजियाबाद दिल्ली से सटा होने के कारण संवेदनशील जनपद है। शराब तस्कर हो या फिर माफिया उनकी सिर्फ एक जगह जेल है, वहीं उनको भेजने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
गौतमबुद्धनगर जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी रोकने के लिए कुंडली व कालिंदी कुंज पर चेक पोस्ट स्थापित किए गए है। चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। कालिंदी कुंज चेक पोस्ट पर आबकारी निरीक्षक आशीष पाण्डेय, नामवर सिंह, रवि जायसवाल और कुंडली चेक पोस्ट पर गौरव चन्द, चन्द्रशेखर सिंह और अभिनव शाही की टीमें तीन शिफ्टों में 24 घंटे आबकारी विभाग की टीमें लगातार दिल्ली से आने और जाने सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग कर रही है।
प्रत्येक आबकारी निरीक्षकों के साथ 18 सिपाहियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। भले ही चुनाव दिल्ली में हो, शराब तस्करी को रोकना आबकारी विभाग की कार्रवाई में शुमार है। जिस तरह से उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में चुनाव के दौरान दिल्ली व हरियाणा से सटे आबकारी अधिकारियों के साथ मंथन कर एक-दुसरे की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। उसी तर्ज पर फिर एक बार से दिल्ली विधानसभा चुनाव में शराब तस्करी को रोकने और कार्रवाई के लिए समन्वय स्थापित कर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। चुनाव निष्पक्ष और स्वतंत्र हो इसके लिए आबकारी विभाग की टीमें पूरी तरह से अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रही है। इसके अलावा टीम द्वारा जिले में तस्करों पर कार्रवाई और ओवर रेटिंग को रोकने के लिए लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रही है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||