Image Slider

युवती को गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है। आरोपी कपिल पुलिस हिरासत में है।

टीकमगढ़ के रेस्टोरेंट में युवक ने युवती को गोली मार दी। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया है।

.

वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। 23 वर्षीय युवती सिविल लाइन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में 24 वर्षीय कपिल तिवारी के साथ बैठी थी। बातचीत के दौरान उनकी बहस हुई और कपिल ने फायर कर दिया। गोली युवती के सीने में लगी।

मौके पर मौजूद लोगों ने कपिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने देसी कट्‌टा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है।

शादी करने की बात पर कहासुनी एसपी मनोहर मंडलोई ने कहा, ‘प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। कुछ दिन से दोनों की बातचीत बंद थी। इसी को लेकर कपिल ने युवती को मिलने बुलाया था। इसी दौरान शादी करने की बात को लेकर कहासुनी हुई। इसके बाद आरोपी ने 315 बोर के देसी कट्टे से युवती के सीने में गोली मार दी।’

घायल युवती को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।

कोतवाली में इकट्‌ठा हुए लोग घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोहर मंडलोई पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के परिजन से मुलाकात की। उधर, जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में कोतवाली परिसर में इकट्‌ठा हो गए। स्थिति देखते हुए कोतवाली के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।

युवती को गंभीर हालत में टीकमगढ़ से झांसी रेफर किया गया है।

आईसीयू में किया प्राथमिक इलाज टीकमगढ़ जिला अस्पताल में डॉ. दिनकर राठौर ने बताया कि युवती के लेफ्ट साइड काले कलर का गोल निशान था, जिसको हम गन शॉट कहते हैं। काफी मात्रा में खून बह गया था। उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सीनियर डॉक्टर्स ने बेहतर इलाज के लिए झांसी रेफर कर दिया।

आरोपी कपिल तिवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

प्रत्यक्षदर्शी बोली- पटाखे की तरह आवाज आई रेस्टोरेंट में काम करने वाली महिला ने बताया, ‘युवक-युवती पीछे के गेट से आकर रेस्टोरेंट में बैठे। चाऊमीन का ऑर्डर दिया। बातचीत करने लगे। अचानक पटाखे की तरह आवाज आई। मैंने बाहर आकर देखा तो युवती को गोली लगी थी।

मैंने पुलिस को फोन लगाने के लिए कहा। तब तक वहां लोग जमा हो गए थे, उन्होंने युवक को पकड़ लिया।’

ये खबर भी पढ़ें…

तीन बार गाड़ी से रौंदा,लाइट जलाकर देखा मरा कि नहीं

अशोकनगर में ‌गुरुवार रात `ठाकुर` कहने को लेकर हुई बहस में एक युवक की पिकअप से रौंदकर हत्या कर दी गई। इस मामले का एक चश्मदीद सामने आया है। उसका कहना है कि आरोपी ने तीन बार युवक को गाड़ी से रौंदा था। मरने की पुष्टि करने के लिए आरोपी ने पिकअप की लाइट जलाकर देखा था कि वो मरा या नहीं। इसके बाद आरोपी तेजी से गाड़ी चलाते हुए गांव की तरफ निकल गया। पढ़ें पूरी खबर…​​​​​​​

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||