देश के प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा भी प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम में राम कथा का गुणगान किया
अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या त्रेता युग की तरह नजर आ रही है. दरअसल सरयू घाट से लेकर राम मंदिर तक श्रद्धालुओं का रेल लगा हुआ है. प्रभु राम के पहले वर्ष गांठ पर राम मंदिर ट्रस्ट तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी का पर्व मना रहा है. जिसमें देश भर के प्रख्यात कथावाचक प्रभु राम की कथा भी सुना रहे हैं. रामनगरी श्रद्धालुओं से भरी पड़ी है. इसी क्रम में देश के प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा भी प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने प्रतिष्ठा द्वादशी के कार्यक्रम में राम कथा का गुणगान किया.
अयोध्या पहुंचे रमेश भाई ओझा ने बताया कि आज प्रभु राम का मंदिर बन गया है बहुत ही आनंद का विषय है. हम तीसरी बार आए हैं मुझे दर्शन करने का मौका मिला बहुत अच्छा लग रहा है. जिस तरह अयोध्या का कायाकल्प हुआ इस तरह मथुरा और काशी का भी कायाकल्प होगा. रमेश भाई ओझा ने बताया कि काशी हो गया है मथुरा भी होगा.
प्रसिद्ध कथावाचक रमेश भाई ओझा ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के बाद अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा, “प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह मेरा तीसरी बार दर्शन का अवसर है. बहुत आनंदित हूं. जब प्रभु राम विराजमान हुए थे, उस समय मैं अपनी कथा में व्यस्त था, इसलिए आ नहीं पाया था.”
अयोध्या भक्ति से सराबोर
रमेश भाई ओझा ने बताया कि पूरी अयोध्या भक्ति और आनंद में डूबी हुई है. उन्होंने कहा, “आज भी वह प्रसंग ताजा है, जब प्रभु राम की प्राण-प्रतिष्ठा हुई थी. अब प्रतिष्ठा द्वादशी का पहला वर्ष मनाया जा रहा है, जो अद्भुत है. 500 वर्षों के संघर्ष, वीरता, बलिदान और भक्ति के बाद प्रभु राम आज अयोध्या में विराजमान हैं. यह सब देखना और अनुभव करना आत्मा को आनंदित कर देता है.”
काशी और मथुरा पर बोले ओझा
काशी और मथुरा के विकास पर बोलते हुए रमेश भाई ओझा ने कहा, “काशी में जो कार्य हुआ है, वह सराहनीय है. मथुरा के लिए भी प्रयास जारी हैं और वह भी निश्चित रूप से होगा.”
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
January 14, 2025, 15:34 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||