Image Slider

Last Updated:

Udasin Math In Ballia: यूपी में कई जगह हैं जहां पूजा पाठ करने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लगती है. ऐसा ही एक मठ बलिया में है. यहां विदेश से भी लोग पूजा करने आते हैं. 

Udasin Math In Ballia: उत्तर प्रदेश का एक ऐसा मठ जिसकी महिमा अपरंपार है. सुख, शांति, सुकून और मन्नत पूरी होने के कारण यहां लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से आते हैं. एक ऐसा धार्मिक स्थल है जहां, गुरु और शिष्य का अद्भुत मिलन होता है. हम बात कर रहे हैं बलिया के उदासीन मठ की. लोग इस मठ को मन्नत पूरी करने वाले स्थल के रूप में भी जानते हैं.

महंथ नित्यानंद दास ने बताया , ‘हम उदासीन संप्रदाय मठ बसंतपुर बलिया के 12 वें मठाधीश है . यह यूपी का एक ऐसा स्थान है जहां देश दुनिया से आए लोग अपनी उपासना, ध्यान और पद्धति का काम करते हैं. इस मठ का पहला संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी संतोषी रामदास जी महाराज हुए. जिनकी जिंदा समाधि स्थल है. उसके बाद 5 वें मठाधीश शिव शंकर दास जी महाराज हुए. इन्होंने अपने हाथ से भोजपत्र के पन्ने पर संपूर्ण रामचरितमानस लिखा को आज भी है.’

आखिर इस मठ में क्या होता है?

यहां गुरु ग्रन्थ की पूजा, कर्म की प्रधानता, ज्ञान की प्रचुरता, भक्ति की साधना और वेद पुराण जैसी पुस्तकों का महत्व है. इसका अभ्युदय ही अज्ञानता को दूर करने को लेकर हुआ. यहां पंचदेव और गुरु की उपासना होती है. यह मठ ज्ञान का कुंज और श्रद्धा का केंद्र हमेशा से रहा है.

कहां -कहां से आते है श्रद्धालु

महंत ने कहा, ‘इस स्थल से तमाम लोगों की मनोकामनाएं पूरी हुई है. यह शिष्य और गुरु के मिलन का स्थल है. गोरखपुर, मध्य प्रदेश, लखनऊ, महाराष्ट्र, मुंबई से लेकर नेपाल, बांग्लादेश और बंगाल से भी लोग यहां पूजा करने के लिए आते हैं.’

इस दिन तो बदल जाता है पूरा नजारा

उन्होंने ने बताया कि यहां कुंआर बड़ी दशमी तिथि को गुरु पर्व उत्सव मनाया जाता है. इस दिन झंडा परिवर्तन, समाधियों का वस्त्र परिवर्तन, चारों वेदों का रुमाल परिवर्तन आदि होता है. ब्राह्मण, साधु और संत का भंडारा चलता है. वैसे तो यहां प्रतिदिन दूर-दूर से लोग आते हैं.

homedharm

यूपी का हर मन्नत पूरी करने वाला अनोखा मठ…जहां आते हैं देश-विदेश से भक्त!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||