Maywati Birthday: मायावती ने कहा, ‘मैं सभी शुभ चिंतकों का विशेष आभार व्यक्त करती हूं. अपने जन्मदिन के विशेष अवसर पर बाबा साहब, कांशी राम जी को नमन करती हूं. उनके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मेरा भी जीवन लगा है.’
लखनऊः उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आरक्षण को खत्म करना चाहती है. अपने 69वें जन्मदिन के मौके पर मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘BSP के तमाम कार्यकर्ता आज के दिन मेरा जन्मदिन जान कल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाते हैं. मेरी योजनाओं की दूसरी पार्टी खूब नक़ल कर रही है. लेकिन नियत साफ़ नहीं होने के कारण उसका लाभ नहीं मिला. अब पार्टी के लोग यूपी में और देश में जनकल्याण सरकार बनाने में जी जान से लगे हैं. अगर ऐसा होता है तो ये मेरे जन्मदिन पर विशेष तोहफ होगा.’
मायावती ने कहा, ‘मैं सभी शुभ चिंतकों का विशेष आभार व्यक्त करती हूं. अपने जन्मदिन के विशेष अवसर पर बाबा साहब, कांशी राम जी को नमन करती हूं. उनके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए मेरा भी जीवन लगा है. इस बार कार्यकर्ता मेरे 69 जन्मदिन को जनकल्याणकारी दिवस के तौर पर मना रहे हैं. जिसके लिए मैं आभारी हूँ. पिछले कुछ दिन से बसपा के दलित वोट बैंक को कमजोर करने में कांग्रेस-भाजपा सब लगी है, जिसके लिए मैं समय-समय पर सबको सचेत करती रही हूं.’
मायावती ने कहा, ‘SC-ST के साथ OBC के लोगों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस तो इनके आरक्षण को ख़त्म करने में लगी है जिसका वो ऐलान कर चुकी है. कभी-कभी नीले कपड़े पहन कर नाटक करना छलावा नहीं तो क्या है. दलितों का हक छीनने में कोई पार्टी पीछे नहीं है. ये सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
January 15, 2025, 11:55 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||