Image Slider

नई दिल्ली1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह विजुअल दिल्ली के आरकेपुरम स्थित DPS स्कूल का है। धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम 17 दिसंबर को जांच के लिए स्कूल परिसर पहुंची थी।

दिल्ली के 400 स्कूलों में बम की फर्जी धमकी देने वाले बच्चे को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक, बच्चे की फैमिली एक NGO के संपर्क में थी। ये वही NGO है जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध कर रहा था। पुलिस अब इस एंगल पर जांच कर रही है कि इस बच्चे के पीछे कहीं कोई और तो नहीं जो मेल करवा रहा है।

स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने पुलिस हेडक्वाटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमारी टीमों ने 8 जनवरी को आए ई-मेल के बाद नाबालिग को ट्रैक किया। ई-मेल भेजने वाला नाबालिग था, इसलिए टीम ने फोरेंसिक जांच के लिए उसका लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने कब्जे में ले लिया।

उन्होंने बताया कि हमने नाबालिग के भेजे गए 400 धमकी भरे ईमेल ट्रैक किए। उसके पिता के बैकग्राउंड की भी जांच की। वे एक NGO के साथ काम कर रहे हैं। जांच में पता चला कि यह NGO अफजल गुरु की फांसी के विरोध से जुड़ा था और एक राजनीतिक दल की भी मदद कर रहा है। पुलिस ने राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है।

दरअसल, दिल्ली में 2024 में मई से लेकर दिसंबर तक 50 बम की धमकियां भेजी गईं। इसमें सिर्फ स्कूल ही नहीं अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां भी शामिल हैं। इस महीने 4 बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।

भाजपा बोली- दिल्ली के स्कूलों में बच्चों को कैसी शिक्षा मिल रही

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पता लगाना चाहिए कि क्या धमकी देने वाला बच्चा अपने माता-पिता और NGO के हाथ में मोहरा था।

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, “दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में धमकियां एक किशोर ने भेजी थीं। जांच के बाद पता चला कि उनके माता-पिता और अभिभावक कुछ गैर सरकारी संगठनों से जुड़े हुए हैं जो अफजल गुरु की फांसी का विरोध करने जैसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। अगर एक किशोर खुद से ऐसा कर रहा है, तो उसे किस तरह की शिक्षा मिल रही है? या वह सिर्फ एक मोहरा है और उसके माता-पिता और गैर सरकारी संगठन अपने राजनीतिक लाभ के लिए दिल्ली में माहौल और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

दिसंबर में स्कूलों में धमकी से जुड़े 2 मामले…

13 दिसंबर: 30 स्कूलों ईमेल में लिखा, पेरेंट्स मीटिंग में विस्फोट होंगे; जांच में कुछ नहीं मिला 13 दिसंबर को पश्चिम विहार के भटनागर इंटरनेशनल स्कूल में सुबह 4:21 बजे, श्री निवास पुरी के कैम्ब्रिज स्कूल में सुबह 6:23 बजे, DPS अमर कॉलोनी में सुबह 6:35 बजे, डिफेंस कॉलोनी के साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल में सुबह 7:57 बजे, सफदरजंग के दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल में सुबह 8:02 बजे और रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में सुबह 8:30 बजे फोन आए थे। जिसके बाद जांच के लिए टीम पहुंची लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

9 दिसंबर: 44 स्कूलों में बम की धमकी, मेल भेजकर मांगे 30 हजार डॉलर दिल्ली के 44 स्कूलों को 9 दिसंबर की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल थे। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई। मेल भेजने वाले ने बम विस्फोट न करने के बदले 30 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे थे। इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं। हालांकि तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

साल 2023 में 4 स्कूलों को धमकी मिली थी दिल्ली में साल 2023 में चार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। 16 मई 2023 को दिल्ली के साकेत में एक स्कूल को बम की धमकी से जुड़ा एक ई-मेल मिला था। इसके पहले 12 मई 2023 को दिल्ली के सादिक नगर के इंडियन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यह भी धमकी स्कूल के ई-मेल पर आई थी।

इसके बाद 25 अप्रैल 2023 को दिल्ली-मथुरा रोड पर स्थित DPS स्कूल में ई-मेल के जरिए बम रखने की सूचना मिली थी। 12 अप्रैल 2023 को दिल्ली के सादिक नगर में द इंडियन स्कूल को भी एक धमकी भरा ई-मेल मिला। ये सभी धमकियां अफवाह साबित हुईं।

——————————————-

धमकी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. इंडिगो-विस्तारा, AI की 50 फ्लाइट्स में बम की धमकी:8 दिन में 170 से ज्यादा विमानों को धमकियां

देश में यात्री विमानों को लगातार धमकियां मिल रही हैं। 50 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया (AI) की डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं। बीते कुछ दिनों में 170 से ज्यादा विमानों को ऐसी धमकी मिल चुकी है। एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13 उड़ानों, अकासा एयर की 12 से अधिक उड़ानों, और विस्तारा की 11 उड़ानों को धमकी मिली। पढ़ें पूरी खबर…

2. दिल्ली स्कूल ब्लास्ट- पॉलीथिन में विस्फोटक रखा: 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर कचरे से ढंका

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 14 में CRPF स्कूल के पास एक धमाका हुआ। दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्कूल की दीवार के पास पॉलीथिन बैग में विस्फोटक रखा गया था। बैग को 1 फीट गहरे गड्ढे में छिपाकर रखा गया था। इसके बाद इसे कचरे से ढंका गया, ताकि यह किसी की नजर में न आ सके। पढ़ें पूरी खबर…

3. 3 राज्यों के 5 स्कूलों में बम की धमकी:इनमें 3 CRPF के स्कूल, मेल के जरिए धमकाया

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के दिल्ली के दो और हैदराबाद के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, यह धमकी तीनों स्कूलों के मैनेजमेंट को ईमेल के जरिए भेजी गई थी। इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के दो प्राइवेट स्कूलों को भी बम की धमकियां मिली हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||