- कॉपी लिंक
मणिशंकर अय्यर शनिवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शनिवार को कहा कि बांग्लादेशी की पूर्व पीएम प्रधानमंत्री शेख हसीना जब तक चाहें, भारत में रहने दिया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा- शेख हसीना ने हमारे लिए बहुत कुछ अच्छा किया है। हम कभी इस बात से असहमत नहीं होंगे। मुझे खुशी है कि उन्हें शरण दी गई। मुझे लगता है कि जब तक हसीना चाहें, हमें उनका मेजबान बने रहना चाहिए, भले ही वह जीवनभर के लिए ही क्यों न हों।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री पिछले महीने ढाका गए थे और वहां के अधिकारियों से चर्चा की थी। दरअसल, अय्यर कोलकाता में आयोजित 16वें एपीजे कोलकाता लिटरेरी फेस्टिवल में पहुंचे थे। यहीं उन्होंने ये बात कही।
पार्टीशन ने पाकिस्तान बनवाया, भारत में उनसे बात करने का साहस नहीं- अय्यर
मणिशंकर अय्यर ने ये भी कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जो आतंक फैलाता है, लेकिन वह खुद भी आतंक का शिकार है। पाकिस्तान ने सोचा था कि वे अफगानिस्तान में तालिबान को सत्ता में ला सकते हैं, लेकिन आज उनके लिए सबसे बड़ा खतरा अफगानिस्तान में तालिबान है।
उन्होंने कहा कि पार्टीशन की घटना ने पाकिस्तान को अलग देश बना दिया। हमारे पास सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस है, लेकिन मोदी सरकार में उनके साथ बैठकर बातचीत करने का साहस नहीं है।
अय्यर ने कहा कि एक तमिल के तौर पर मुझमें और एक पंजाबी के तौर पर मेरी पत्नी में उनकी और एक पाकिस्तानी पंजाबी की तुलना में कहीं ज्यादा अंतर है।
सैन्य सरकार के साथ व्यापार पर बात करना संभव
अय्यर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सबसे बड़ी उपलब्धि थी कि भारत ने पाकिस्तान से गुप्त चैनल पर बात की। इसे जनरल मुशर्रफ ने कश्मीर पर चार सूत्री समझौता कहा था।
अय्यर ने कहा कि मनमोहन सिंह ने ये भी दिखाया था कि सैन्य सरकार के साथ व्यापार पर बात करना संभव है। हमारे लिए पाकिस्तान को अपने गले में लटकाए रखना आत्मघाती है। हमें उनसे वैसे ही बात करनी चाहिए, जैसा मनमोहन सिंह ने कश्मीर के मुद्दे पर किया था।
5 अगस्त 2024 से भारत में हैं शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ था। इसके बाद शेख हसीना ने वहां से भागकर भारत में पनाह ली थी। वे तब से यही पर हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी यूनुस सरकार ने हसीना पर हत्या, अपहरण से लेकर देशद्रोह के 225 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने हसीना समेत 97 लोगों का पासपोर्ट रद्द किया है। बांग्लादेश की न्यूज एजेंसी BSS के मुताबिक इसमें से 22 पासपोर्ट जबरन गायब किए गए लोगों के हैं, जबकि शेख हसीना सहित 75 लोगों के पासपोर्ट जुलाई में हुई हत्याओं में शामिल होने के कारण रद्द किए गए। पूरी खबर पढ़ें…
…………………………………….
मणिशंकर अय्यर से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….
मणिशंकर अय्यर बोले- गांधी परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया: 10 साल में सोनिया-राहुल से एक बार मिला, प्रणब मुखर्जी PM होते तो 2014 में नहीं हारते
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने खुलासा किया कि पिछले 10 साल में उन्हें सोनिया गांधी से सिर्फ एक बार मिलने का मौका मिला। उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार ने ही मेरा पॉलिटिकल करियर बनाया और बर्बाद भी किया है, लेकिन मैं कभी भाजपा में नहीं जाऊंगा। पूरी खबर पढ़ें…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||