- कॉपी लिंक
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने AAP ऑफिस में शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस करके क्राउड फंडिंग कैंपेन लॉन्च किया। आतिशी ने कहा- मुझे कालकाजी सीट से चुनाव लड़ना है। मैं यह चुनाव आम आदमी की तरह लड़ना चाहती हूं। चुनाव लड़ने के लिए हमें 40 लाख रुपए की जरूरत है। दिल्ली की जनता 100 रुपए या 1000 रुपए दे देकर मदद कर सकती है। हमने 2013 में भी ऐसे ही लोगों की मदद से चुनाव लड़ा और जीता था।
आतिशी ने कहा- AAP की ईमानदार राजनीति इसलिए संभव हो पाई है, क्योंकि आप ने बड़े बड़े लोगों से चंदा नहीं लिया। CM और मिनिस्टर रहते हुए मैंने कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया, लेकिन किसी काम के लिए बड़े-बड़े बिजनेसमैन से मदद नहीं ली। ईमानदारी की राजनीति के लिए हमें हमेशा दिल्लीवालों का सपोर्ट मिला है। इस क्राउड फंडिग के लिए देशभर से सभी लोग हमारी मदद करेंगे।
दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।
दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…
लाइव अपडेट्स
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सचदेवा बोले- केजरीवाल सिर्फ गुमराह करते हैं
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- पीएम ने कहा है कि सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी और गरीबों को पक्के मकान मिलेंगे। कल भी गृह मंत्री ने कहा कि झुग्गी-झोपड़ीवालों को मकान मिलेंगे।
झुग्गी-झोपड़ीवालों की सभी समस्याओं का समाधान अगर कोई करेगा तो वो डबल इंजन की सरकार होगी। केजरीवाल सिर्फ चुनावी वादे करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं।
18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भाजपा का पोस्टर, केजरीवाल को पूर्वांचलियों का जानी दुश्मन बताया
दिल्ली भाजपा ने अपने x प्रोफाइल पर पोस्टर जारी करते हुए लिखा- दिल्ली में रह रहे यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए फर्जी, लेकिन रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिये इनके रिश्तेदार?
पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताने वाले केजरीवाल, अब यही पूर्वांचली समाज 5 फ़रवरी को AAP को अच्छे से सबक़ सिखाएगी।
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आतिशी बोलीं- हम बड़े बिजनेसमैन से पैसे नहीं लेते
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||