Image Slider

Last Updated:

Maha Kumbh Mela Special Train: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए देश के कोने-कोने से रेववे विभाग स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. ऐसें लखीमपुर से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं. इसमें पहली ट्रेन काठगोदाम-झूंसी एक्सप्रेस 12 जनवरी को काठगोदाम से 13:50 बजे चलकर…और पढ़ें

लखीमपुर खीरी: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 के लिए देश के कोने-कोने से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ऐसे में लखीमपुर से भी श्रद्धालुओं के लिए रविवार को पहली स्पेशल ट्रेन काठगोदाम से चलकर मैलानी होते हुए प्रयागराज के झूंसीं स्टेशन तक जाएगी. रेलवे विभाग की ओर से काठगोदाम-झूंसी एक्सप्रेस और कासगंज-झूंसी साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है.

प्रयागराज महाकुंभ पहुंचना हुआ आसान

रेलवे विभाग द्वारा प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए क्षेत्रवासियों और व्यापार मंडल की मांग पर लखीमपुर जिले के श्रद्धालुओं के लिए दो साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें पांच फेरों के लिए चलाएगा. इसकी समय सारणी जारी हो गई है. इन ट्रेनों का ठहराव गोला रेलवे स्टेशन और  लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर नहीं होगा. लिहाजा जिलेवासियों को कुंभ मेला जाने के लिए मैलानी जंक्शन पर पहुंचना होग. वहां से जाने वाली ट्रेन को पकड़ना हो सकेगा.

रेलवे विभाग ने जारी किया टाइम टेबल

रेलवे विभाग के जारी टाइम टेबल के अनुसार ट्रेन नंबर 05312 काठगोदाम-झूंसी एक्सप्रेस, काठगोदाम से 12 फरवरी से और 27 जनवरी के बीच चलेंगी. जहां 1, 10 और 24 फरवरी को 13:50 बजे चलकर भोजीपुरा होते हुए पीलीभीत से 18:10, पूरनपुर से 19:14 बजे छूटकर मैलानी 20:05 पहुंचेगी. इसके साथ ही 20:15 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे झूंसी पहुंचेगी.

वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 05311 झूंसी-गाठगोदाम एक्सप्रेस, झूंसी से 13 और 28 जनवरी, 02, 11, 25 फरवरी को 15:00 बजे चलकर मैलानी सुबह 06:20 बजे पहुंचेगी और मैलानी से 06:30 बजे चलकर काठगोदाम 13:55 बजे पहुंचेगी.

गोला और लखीमपुर में नहीं होगा ठहराव

महाकुंभ मेला के लिए चलाई गईं दोनों स्पेशल ट्रेनों का ठहराव गोला, लखीमपुर में नहीं रहेगा. मैलानी से प्रस्थान करने के बाद अगला ठहराव सीतापुर होगा. इस कारण जिले से कुंभ मेला जाने वाले श्रद्धालुओं को मैलानी आकर ट्रेन पकड़ना होगा.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||