Image Slider

Last Updated:

Nursing College: अगर आप नर्सिंग की पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए ये दुनिया भर के टॉप 5 कॉलेज हैं. इसके बारें में आप नीचे विस्तार से देख सकते हैं.

Nursing College: अक्सर देखा गया है कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए आयोजित नीट की परीक्षा में जो सफल नहीं हो पाते हैं, तो वे किसी अन्य फील्ड या नर्सिंग की ओर मुड़ जाते हैं. जो लोग नर्सिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं, उनकी ख्वाहिश दुनिया भर के टॉप संस्थानों में पढ़ाई करने का होता है. ऐसे ही दुनिया भर के कुछ टॉप नर्सिंग कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहतर हो सकता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

नर्सिंग के लिए दुनिया के टॉप 5 संस्थान
अगर आप नर्सिंग को करियर के रूप में अपनाना चाहते हैं और एक प्रतिष्ठित संस्थान से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त डिग्री हासिल करने की सोच रहे हैं, तो निम्नलिखित टॉप 5 संस्थान आपकी लिस्ट में होने चाहिए. ये संस्थान अपनी नर्सिंग एजुकेशन के लिए ग्लोबल लेवल पर फेमस हैं और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में हायर स्थान प्राप्त कर चुके हैं.

पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय (University of Pennsylvania): संयुक्त राज्य अमेरिका के फिलाडेल्फिया में स्थित पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय, नर्सिंग के लिए दुनिया का सबसे प्रमुख संस्थान है. इस विश्वविद्यालय ने नर्सिंग एजुकेशन के क्षेत्र में बेहतरीन माना जाता है और इसका कुल स्कोर 97.7 है, जो इसे पहले स्थान पर बनाता है.

किंग्स कॉलेज लंदन (King’s College London): किंग्स कॉलेज लंदन, नर्सिंग एजुकेशन के लिए दूसरे स्थान पर है. यह संस्थान नर्सिंग कोर्सेज के लिए बहुत है बढ़िया है और इसका कुल स्कोर 97.2 है.

जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय (Johns Hopkins University): बाल्टीमोर, यूएसए में स्थित जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय नर्सिंग के लिए तीसरे स्थान पर आता है. इस विश्वविद्यालय का कुल स्कोर 92.8 है और यह नर्सिंग एजुकेशन के क्षेत्र में एक प्रमुख नाम है.

वाशिंगटन विश्वविद्यालय (University of Washington): वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सिएटल, यूएसए में स्थित एक और प्रमुख संस्थान है, जो नर्सिंग के लिए चौथे नंबर पर आता है. इसका कुल स्कोर 91.6 है और यह वर्ल्ड लेवल पर एक बेहतरीन नर्सिंग एजुकेशन इंस्टीट्यूट में शुमार है.

टोरंटो विश्वविद्यालय (University of Toronto): टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा, नर्सिंग एजुकेशन के लिए 5वें नंबर पर है. इसके पास 89.9 का कुल स्कोर है और यह ग्लोबल लेवल पर नर्सिंग के लिए एक बेहतरीन संस्थानों में से एक है.

ये भी पढ़ें…
एग्रीकल्चर में B.Sc, M.Sc की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बने IAS Officer, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
Delhi Metro में बिना रिटेन एग्जाम के नौकरी पाने का अवसर, बस होनी चाहिए ये योग्यता, लाखों में मिलेगी सैलरी

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||