-जीडीए बढ़ी हुई लागत 11.06 करोड़ रुपए रेलवे विभाग को देगा, जारी निर्माण
गाजियाबाद। मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को सीधे दिल्ली-मेरठ मार्ग से जोडऩे के लिए निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य अब रेलवे विभाग ने तेजी से शुरू कर दिया है। रेलवे विभाग द्वारा रेल ट्रैक के ऊपर आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए रेलवे विभाग ने आरओबी के पिलर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया हैं। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अथक प्रयास के बाद जीडीए ने आरओबी के लिए रेलवे विभाग द्वारा मांगी गई 11.06 करोड़ रुपए की अतिरिक्त धनराशि को भी मंजूरी दे दी हैं। रेलवे विभाग ने आरओबी पर रेलवे ट्रैक के ऊपर निर्माण करने के लिए 11.06 करोड़ रुपए की डिमांड जीडीए से की थी। यह मुख्य रूप से आरडीएसओ लखनऊ द्वारा डिजाइन में किए गए संशोधन के कारण लागत में बढ़ोतरी हुई। जीडीए ने रेलवे विभाग द्वारा की गई वृद्धि पर विचार कर इसे जीडीए बोर्ड बैठक के अनुमोदन के बाद रेलवे अधिकारियों से चर्चा कर इसे स्वीकृति प्रदान की गई।
रेलवे विभाग ने अब आरओबी पर कॉमन पियर के निर्माण के लिए पायलिंग कार्य प्रारंभ कर दिया है।बता दें कि जीडीए द्वारा मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को सीधे मेरठ रोड से कनेक्ट करने के लिए सेतु निर्माण निगम और रेलवे विभाग से इस 170 मीटर लंबे आरओबी का निर्माण कराया जा रहा है। इस पर करीब 170 करोड़ रुपए खर्च होगा। इस आरओबी का निर्माण पूरा होने के बाद लाखों लोगों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के अलावा आसपास की अन्य विभिन्न कॉलोनियों के लोग सीधे मेरठ रोड तक आवागमन कर सकेंगे। रेलवे फाटक पर टे्रन आने की वजह से फाटक होता है। इसलिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था। आरओबी का निर्माण होने के बाद लोगों की यह परेशानी भी अब जल्द खत्म होगी। वहीं, स्थानीय निवासियों और छोटे वाहनों के लिए अंडरपास की व्यवस्था की जा रही है।यह वाहन रेलवे लाइन के नीचे से रैंप के माध्यम से आसानी से गुजर सकेंगे।
आरओबी का निर्माण होने के बाद मधुबन-बापूधाम योजना की इंडस्ट्रियल पॉकेट को पॉकेट-बी से जोडऩे के लिए सर्विस डक्ट का निर्माण भी किया जा रहा है। इससे उद्यमियों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा। इंडस्ट्रियल पॉकेट में कोर्ट का स्थगन आदेश समाप्त होने के बाद सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका हैं। इसके साथ ही मधुबन-बापूधाम योजना के निवासियों व आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को दुहाई रैपिड रेल स्टेशन तक आसानी से तेज गति से पहुंचने की सुविधा मिलेगी। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स का कहना है कि मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में निर्माणाधीन आरओबी का निर्माण पूरा होने के बाद यहां की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
इसके साथ ही स्थानीय निवासियों और उद्योगों के लिए आर्थिक और सामाजिक लाभ भी प्रदान करेगी। जीडीए इस परियोजना को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में आरओबी का निर्माण होने के बाद क्षेत्र के निवासियों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ विकास के नए आयाम जोड़ेगा। रेलवे विभाग के साथ समन्वय बनाकर आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि इस योजना का लाभ स्थानीय नागरिकों को जल्द से जल्द मिलें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||