Image Slider





अधिकारियों को वादों की फाइल अपडेट रखने के दिए निर्देश

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के विभिन्न कोर्ट में चल रहे केस के मामलों को लेकर बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जीडीए सभागार में विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में ज्यादातर अधिकारी तैयारियों के बिना ही पहुंच गए। जीडीए उपाध्यक्ष के सवालों के जवाब नहीं देने पर उन्होंने सभी को जमकर फटकार लगाई। इसके साथ ही नाराज होकर बैठक छोड़कर चले गए। जीडीए के विभिन्न न्यायालयों में वाद चल रहे हैं। पूर्व में जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी संबंधित अधिकारियों को वादों की फाइल अपडेट रखने के निर्देश दिए थे। ताकि प्राधिकरण की तरफ  से कोर्ट में लंबित मामलों की सही तरह से पैरवी की जा सके। इसी को लेकर बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष ने विधि अनुभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में सभी अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

बैठक शुरू होने पर जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों से उनकी अपडेट फाइलों और जनवरी में मुकदमों की तिथि के बारे में जानकारी पूछी। इसके साथ ही कई मामलों के बारे में अधिकारियों से पूछा तो इनका जवाब अधिकारी सही से नहीं दे सके। इससे नाराज जीडीए उपाध्यक्ष ने सभी को फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यों की गुणवत्ता पर ध्यान देने और सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता और गंभीरता से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष ने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर जोर दिया और भविष्य में कार्यों की समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समीक्षा का निर्देश दिया।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||