Image Slider





गाजियाबाद। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सड़कों पर बेतरतीब दौड़ने वाले वाहनों के आगामी अक्टूबर माह से ई-चालान हो सकेंगे। बुधवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आईटीएमएस योजना को धरातल पर लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित समय अवधि में योजना को शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता निर्माण एसपी मिश्रा,एफकोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट मनीष सैनी, मोहित निरंजन आदि उपस्थित रहे।

बैठक में पीडब्ल्यूडी का इसमें सहयोग लेने की बात कही। वहीं, बगैर हेलमेट ड्राइविंग करने, ओवर स्पीड ड्राइविंग, रेड लाइट तोडऩे तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ई-चालान की कार्रवाई अक्टूबर माह से अमल में लाई जाएगी। इसके लिए कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है। फरवरी माह में सर्वे का कार्य पूर्ण करने और जून-जुलाई में कंट्रोल रूम से सभी 41 कैमरा को इंटीग्रेटेड करने तथा अगस्त से सितंबर माह तक अन्य समस्त कार्रवाई पूर्ण करते हुए अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का कार्य पूर्ण किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व टीम को साप्ताहिक बैठक करने के निर्देश दिए गए। ट्रैफिक पुलिस, विद्युत विभाग और जलकल विभाग तथा पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य प्रारंभ करने में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||