-
पवन ने जीते 3 मेडल, 7 खिलाडिय़ों ने इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए किया क्वालीफाई
गाजियाबाद। एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल के होनहार निशानेबाजों ने 13 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक दिल्ली स्थित डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज मे आयोजित हुई 67 वीं नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया था। एकलव्य शूटिंग एकेडमी भागीरथ पब्लिक स्कूल के होनहार निशानेबाज पवन यादव ने पॉइंट 32 बोर सेंटर फायर पिस्टल 25 मीटर आईएसएसएफ सीनियर पुरुष वर्ग में 567/600 स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल जीता है। इसके साथ ही पवन ने .22 बोर 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर पुरुष वर्ग में 554/600 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया और पिस्टल आईएसएसएफ सीनियर पुरुष वर्ग में 554/600 का स्कोर बनाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। 22 बोर 25 मीटर रेपिड फायर आईएसएसएफ सीनियर पुरुष वर्ग में 554/600 का स्कोर बनाकर सिल्वर मेडल हासिल किया।
वाजिद ने 502/ 600 का स्कोर बनाकर . 22 बोर फ्री पिस्टल 50 मीटर जूनियर मैन आईएसएसफ वर्ग में नेशनल रेनाउन स्कोर हासिल किया और 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मेन वर्ग मे 561/600 स्कोर हासिल कर इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। रणवीर सिंह ने भी 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर मेन और यूथ मेन वर्ग मे 566/600 स्कोर हासिल कर इंडिया शूटिंग टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। आशीष राणा ने पॉइंट 32 बोर सेंटर फायर पिस्टल 25 मीटर आईएसएसएफ सीनियर पुरुष सिविलियन वर्ग में 569/600 स्कोर बनाकर इडिया टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया।
इसके साथ ही आशीष ने .22 बोर 25 मीटर स्टैंडर्ड, 10 मीटर एयर पिस्टल और .22 बोर 50 मीटर फ्री पिस्टल में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुई इडिया टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। इशिता मलिक ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर और सीनियर वूमेन वर्ग और .22 बोर स्पोर्ट्स पिस्टल जूनियर और सिनियर वूमेन वर्ग और 22 बोर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर और सिनियर वूमेन वर्ग मै और .22 बोर 50 मीटर फ्री पिस्टल जूनियर वूमेन वर्ग में इडिया टीम के ट्रायल लिए क्वालीफाई किया। रनवीर चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर और यूथ वर्ग में 566/600 स्कोर करते हुई इंडिया टीम के ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है।
निशानेबाजी कोच रहीस मलिक ने बताया एकलव्य शूटिंग एकेडमी के 7 खिलाडिय़ों ने नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप मे प्रतिभाग किया था। जिसमें पवन यादव ने तीन मैडल जीते। इसके अलावा सभी सात खिलाडियों ने इडिया टीम शूटिंग ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है। एकेडमी पहुंचने पर विजेता खिलाडिय़ों का एकेडमी के साथी खिलाडिय़ों ने जीत की खुशी में मिठाई खिलाकर और फूल मालाओं से स्वागत किया। इन सभी खिलाडिय़ों ने निशानेबाजी कोच रहीस मलिक का आभार प्रकट किया। भागीरथ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अनादि सुकुल और भागीरथ सेवा संस्थान के डायरेक्टर अमिताभ सुकुल ने विजेता खिलाडिय़ों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिला राइफल शूटिंग क्लब के निर्माण की फिर उठी मांग
शूटिंग कोच रहीस मलिक के एक बार फिर जिला प्रशासन से निवाड़ी, मोदीनगर में स्थित जि़ला राइफल शूटिंग क्लब को चालू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बजट पास हो जाने और पैसा मिल जाने के बावजूद वहां अभी तक कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। गाजियाबाद के खिलाडिय़ों को अभ्यास करने के लिए हरियाणा या दिल्ली में जाकर अभ्यास करना पड़ता है और अभ्यास के लिए ज़रूरत से ज़्यादा समय और भारी फीस चुकानी पड़ती है। अगर गाजियाबाद प्रशासन द्वारा गाजियाबाद के अंदर शूटिंग रेंज को चालू करा दिया जाए तो गाजियाबाद जनपद के खिलाडिय़ों को बाहर जाकर अभ्यास करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रईस मलिक ने बताया कि इस विषय में सिटी मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी महोदय से कई बार वार्ता भी की जा चुकी है। हालांकि अब जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए जल्दी निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया है। उम्मीद है कि वो अपना वादा जरुर निभाएंगे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||