बच्चे पर ग्रिल गिरने की घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पंजाब के मोहाली में सोमवार (6 जनवरी) को सेक्टर-80 स्थित मौली गांव में बन रही 6 मंजिला इमारत से लोहे की ग्रिल गली में जा गिरी। जिसमें गली से गुजर रहे 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथ 2 दोस्त भी थे, लेकिन वे बाल-बाल बच गए।
घटना का 14 सेकेंड का CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपने 2 दोस्तों के साथ जाता दिख रहा है। उनके अलावा गली में एक महिला भी गुजर रही थी। पहले एक ईंट आकर गिरी। इसके बाद लोहे की ग्रिल सीधा बच्चे के सिर पर गिरी। सिर पर लगते ही वह जमीन पर गिर गया।
मृतक बच्चे की पहचान आशीष के रूप में हुई है। सोहाना थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS की धारा 106 के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
मृतक आशीष की फाइल फोटो। वह सातवीं कक्षा का छात्र था।
परिवार के 3 बड़े आरोप
ठेकेदार-लेबर तमाशा देख रहे थे
आशीष के पिता पंकज ने बताया कि आशीष के दोस्त दौड़ते हुए उनके पास आए थे। उन्होंने बताया कि आशीष के सिर पर लोहे की ग्रिल गिरी हैं। वह मौके पर पहुंचे तो वहां बिल्डिंग का ठेकेदार और लेबर तमाशा देख रहे थे। पास के गुरुद्वारा साहिब से एक सिख व्यक्ति अपनी गाड़ी लेकर आया और उसके बेटे को अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
न जाल बांधा, न रास्ता बंद किया
आशीष के चाचा सूरज ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से कुछ ही दूरी पर उनका परिवार रहता है। कुछ समय पहले ही बिल्डिंग की छत पर लोहे की ग्रिल चढ़ाई गई थी। सोमवार को मिस्त्री ग्रिल को फिट कर रहे थे। ये लापरवाही के कारण नीचे गिरी हैं। ठेकेदार ने न कोई जाल बांधा था और न ही गली का रास्ता बंद किया था। लोग गली से गुजर रहे थे।
बच्चे का दिल धड़क रहा था
घटनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो बच्चे की सांसें चल रहीं थी, लेकिन उस पर चादर डालकर छोड़ दिया था। सब तमाशा देख रहे थे। कुछ लोगों ने चेक किया तो उसका दिल धड़क रहा था। उन्होंने उसे छाती से लगाया। उसके सिर पर चुन्नी बांधी। इसके बाद उसे गाड़ी में डालकर गए। अस्पताल से ठेकेदार व अन्य भाग गए। लोगों ने परिवार पर समझौते के लिए दबाव डाला।
बच्चे के परिवार ने आरोप लगाया कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।
SHO बोले- PG में कंस्ट्रक्शन चल रहा था
सोहाना थाना के SHO बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि एक घायल बच्चा सोहाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उसकी मौत हो गई है। वह 2 बच्चों के साथ मौली गांव में पैदल जा रहा था। एक साइड PG में कंस्ट्रक्शन चल रहा था। वहां से लोहे की ग्रिल गिर गई, जिसकी चपेट में बच्चा आ गया। मौके पर हमारी टीम गई थी। बच्चे के परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||