Image Slider





29वें बैच में महिला अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक

गाजियाबाद। कमला नेहरूनगर स्थित सीबीआई एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 57 उप निरीक्षकों की पासिंग आउट परेड के बाद सीबीआई में शामिल हो गए। गुरुवार को सीबीआई एकेडमी में सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने युवा अधिकारियों से अनुशासन एवं सत्यनिष्ठा बनाए रखने का आहवान किया। सीबीआई एकेडमी में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीबीआई के निदेशक प्रवीण सूद ने युवा अधिकारियों एवं उनके परिवारों को दिए गए प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में आधुनिक एवं नए युग के जांच उपकरणों सहित जांच के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, ताकि वह भविष्य के लिए तैयार रहे।

उन्होंने युवा अधिकारियों के कौशल को निखारने की दिशा में कड़ी मेहनत करने के लिए सीबीआई अकादमी के अधिकारियों व कर्मियों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि 29वें बैच में महिला अधिकारियों की संख्या सबसे अधिक है। सीबीआई में मंत्रालय कार्मिक के रूप में कार्य करने से लेकर पुलिस अधिकारी के रूप में पात्रता प्राप्त करने तक इन अधिकारियों में एक बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि ज्ञान एवं कौशल उन्नयन की खोज में अपने वरिष्ठों से सवाल पूछने में कभी संकोच न करें। उन्होंने उद्यमिता, निष्पक्षता एवं सत्यनिष्ठा के सीबीआई मोटो से प्रेरणा लेते हुए अनुशासन के उच्च मानकों का पालन करने का आहवान किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे बिना किसी शक, बेदाग आचरण के साथ 24 घंटे एवं सातों दिन पुलिस अधिकारी के रूप में कार्य करें। सीबीआई  किसी भी तरह की चूक के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति रखती है। इसलिए किसी को लाभ एवं हांनि पहुंचाने के लिए की गई गलती को माफ  नहीं किया जाता है। उन्होंने परिवारों से अपने अधिकारियों का समर्थन करने का भी आहवान किया। जिन्हें अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु बड़े बलिदान देने होंगे

लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन उत्तीर्ण करने के पश्चात 18 जून 2024 को अपने बुनियादी प्रशिक्षण के लिए सीबीआई अकादमी में शामिल हुए 57 उप-निरीक्षकों का 29वां बैच गुरूवार को पास आउट हुआ। सीबीआई निदेशक  ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली। इन सभी उपनिरीक्षकों में विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले कार्मिक शामिल हैं। इसमें 25 बीए, 8 बीकॉम, 12 बीएससी, 2 बीटेक, 1 बीसीए, 8 एमए एवं 1 एमकॉम डिग्रीधारक है। यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अधिकारी अब सीबीआई की विभिन्न शाखाओं में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इससे एजेंसी के कार्यबल को मजबूती मिलेगी और कानून को बनाए रखने की प्रतिबद्धता बढ़ेगी। यह समारोह देश की प्रमुख जांच एजेंसी के साथ उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। समारोह के दौरान सीबीआई निदेशक प्रवीण सूद ने विजेता प्रशिक्षु अधिकारियों को पदक एवं ट्रॉफी वितरित की।

सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड प्रदीप कुमार को एसआई प्रशिक्षु के लिए डीपी कोहली ट्रॉफी एवं इनडोर अध्ययन के लिए डीसीबीआई ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दिव्या त्रिवेदी को साइबर अपराध जांच के लिए ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। केएस मेघा को समर्पण एवं अनुकरणीय आचरण के लिए सीबीआई अकादमी ट्रॉफी और सिया राम मीना को सर्वश्रेष्ठ आउटडोर के लिए जॉन लोबो ट्रॉफी दी। इस समारोह में सीबीआई के अपर निदेशक एन वेणुगोपाल, मनोज शशिधर, एवाईवी कृष्णा,ड ॉ.पद्मिनी सिंह अभियोजन निदेशक एवं अन्य विभाग एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हुए।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||