-ठंड से बचाव में इंसानों के साथ बेजुबानों का भी नगर निगम रख रहा विशेष ध्यान
-निराश्रित श्वान व अन्य जीवों के ठंड से बचाव के लिए नगर आयुक्त ने की शहर वासियों से अपील
उदय भूमि
गाजियाबाद। न्यू ईयर एक जनवरी से ही मौसम ने जो पलटी मारी है, वह दिन प्रतिदिन और भी गंभीर होती जा रही है। सोमवार को पूरे दिन सूर्य भगवान के दर्शन नहीं हुए। गिरते तापमान के साथ कनकनी वाली ठंड ने आम जन जीवन को बेपटरी कर दिया है। ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना कम हो गया है। शीतलहर चलने व कड़ाके की ठंड पड़ने का दौर जारी रहा। धुंध पड़ने, शीतलहर चलने का दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रह सकता है। पहाड़ी इलाकों में इस बार पड़ रही बर्फ के कारण मैदानी इलाके भी प्रभावित हुए हैं। ठंड व शीतलहर से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। आम लोगों का रोजमर्रा का जीवन इन दिनों काफी देरी से शुरू हो रहा है। शहर में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए नगर निगम की ओर से बेजुबान जानवरों (गाय और कुत्तों) को ठंड से बचाने के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं। जिनमें डॉग मैट्रस, अलाव के साथ-साथ गौशालाओं में तिरपाल व शेड लगाकर उन्हें ठंड से बचाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तर भारत में पड़ रही भीषण के साथ-साथ गाजियाबाद में भी पारा दिन पर दिन लुढ़कता ही जा रहा है। जिस वजह से सर्दी में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है।
इस भीषण सर्दी में इंसान तो इंसान बेजुबान जानवर भी परेशान हैं। ऐसे में इन जानवरों को ठंड से बचाने और उनकी देखरेख करने के लिए नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा संचालित हो रहे गौ-आश्रय स्थलों पर संरक्षित गौवंश को वर्तमान में चल रही शीत लहर से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है। निराश्रित जीवों को ठंड से बचाने के लिए शहर वासियों से भी अपील कर रहे हैं। ऐसे बेजुबान पशु पक्षी जो निराश्रित है, हमारे आसपास ही रहते हैं, बढ़ती हुई ठंड से प्रभावित हो रहे हैं। मानवता के आधार पर निराश्रित श्वान एवं अन्य जीवों को ठंड से बचाव के लिए उन पर गर्म कपड़ा बांधने, उनके खाने पीने का ध्यान रखते हुए सहयोग करने की अपील की जा रही है। नगर आयुक्त अपने प्रतिदिन निरीक्षण के दौरान जहां जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए कर रहे है तो वहीं निराश्रित श्वान व नंदी पार्क में गोवंशों का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उनकी देखरेख सही ढंग से हो संबंधित को निर्देशित भी किया जा रहा है।
नगर आयुक्त द्वारा रेलवे स्टेशन का भ्रमण करते समय अलाव के पास ठंड के बचाव के लिए बैठे श्वान को देख उसको बिस्किट खिलाया गया। उसकी पीठ पर गर्म कपड़ा भी ढका गया, जिससे ठंड से बचाव किया जा सकें। इसी क्रम में नगर आयुक्त द्वारा नंदी पार्क पहुंचकर गोवंशों के लिए ठंड के बचाव के इंतजाम को देखा गया और बछड़े को झूल पहनाकर ठंड से बचाव कराया गया। नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा निरंतर ठंड से बचाव के लिए निराश्रितों के लिए प्राथमिकता पर कार्य किया जा रहा है। वहीं निराश्रित श्वान के लिए आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, पशु प्रेमियों से भी नियम अनुसार सहयोग करने के लिए अपील की जा रही है।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||