Image Slider

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि ‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हमने कोई ऑफर नहीं दिया है। वो क्या बोल रहे है, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ तेजस्वी ने नीतीश कुमार के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब वह कभी इ

.

रविवार को कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम के तहत मोतिहारी पहुंचे तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार, बीजेपी और प्रशांत किशोर पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि ‘नीतीश कुमार पूरी तरह हाईजैक हो चुके हैं। पटना और दिल्ली में बैठे 2-4 लोग अपने फायदे के लिए मुख्यमंत्री के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। मुख्यमंत्री के कुछ बोलने और नहीं बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।’

तेजस्वी ने कहा कि ‘सीएम की ये हालत है कि राजनीतिक बयान के लिए उन्हें प्रेस रिलीज का सहारा लेना पड़ रहा है। सीएम कोई भी निर्णय लेने के लायक नहीं रह गए हैं। वो खुद रिटायर्ड है और रिटायर्ड लोगों के साथ सरकार चला रहे है। हम लोगों ने सीएम को कोई ऑफर दिया ही नहीं है। नीतीश कुमार में अब फैसला लेने की क्षमता नहीं बची है।’

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

नए साल में नई सरकार बनेगी

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि ‘नए साल में नई सरकार बनेगी, जहां बिहार की उन्नति और प्रगति की बात होगी। इसके साथ ही सरकार बनने पर ‘माई बहन सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं को ₹2500 प्रति माह देने का वादा किया।’ तेजस्वी ने कहा कि ‘हमारी प्राथमिकता कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उन पर रोड मैप तैयार करने की है।

प्रशांत किशोर के धरने पर की टिप्पणी

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर पर भी तेजस्वी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने धरने को ‘शूटिंग’ करार देते हुए कहा, ‘यह सभी जानते हैं कि इस फिल्म का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कौन है। प्रशांत किशोर यहां केवल राजनीति के डैमेज कंट्रोल के लिए आए हैं।’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘गर्दनीबाग में छात्रों को उकसाकर गांधी मैदान लाया गया, लेकिन जब स्थिति बिगड़ी तो वे मौके से फरार हो गए। अब अपनी छवि सुधारने के लिए धरना दे रहे हैं।’ तेजस्वी ने कहा कि ‘छात्रों की समस्याओं से प्रशांत किशोर का कोई लेना-देना नहीं है। उनका मकसद केवल अपनी छवि बचाने और मीडिया में बने रहने का है।’

———————————————————-

ये भी पढ़ें…

लालू का ऑफर,नीतीश ने 24 घंटे में 2 बार ठुकराया:मुख्यमंत्री बोले- गलती से हमको उन लोगों के साथ जोड़ दिया, अब नहीं…

2025 का पहला दिन, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के एक बयान ने सर्दी में राजनीतिक गर्मी बढ़ा दी। लालू ने न्यू ईयर में नीतीश को अपने साथ आने का ऑफर दिया। कहा- साथ आएं, मिलकर काम करें। हालांकि, पिछले 24 घंटे में सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद के ऑफर को 2 बार ठुकराया। पूरी खबर पढ़िए

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||