Image Slider

सुल्तानपुर/अजीत गिरी. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट की क्लर्क परीक्षा के दौरान शनिवार को सुल्तानपुर में दो मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. पुलिस दोनों को थानों पर लाकर विधिक कार्रवाई कर रही है. एक मामला कोतवाली नगर तो दूसरा मामला कोतवाली कादीपुर का है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में क्लर्क पद की नियुक्ति के लिए प्रदेश भर में परीक्षा आयोजित की गई थी. इस क्रम में दोनों युवक पकड़े गए. जब पुलिस अफसर ने इनसे पूछताछ कर पूछा कि तुम सब नहीं सुधरोगे, कितने पैसों में अभ्यर्थियों की जगह बैठकर एग्जाम देने पहुंचे थे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

प्रिंसिपल जीडी गोयनका स्कूल की प्रिंसिपल डॉ रत्ना पांडेय ने बताया कि मऊ जिले के थाना किरातसराय स्थित कस्बा निवासी प्रवीण पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल जौनपुर जिले के निभापुर थाना अंतर्गत कबीरपुर निवासी उमेश पाल पिता पंचम पाल के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था. वो बायो मैट्रिक परीक्षण के बाद स्कूल में प्रवेश किया. मेटल डिटेक्टर, तलाशी और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा प्रशस्त ऐप के वेरिफिकेशन के बाद क्लास में पहुंचा था. जिसे बायो मैट्रिक सुपरवाइजर अंजन कुमार यादव ने पकड़ा.

वर्दी में DC दफ्तर पहुंचा सेना का जवान, अफसर को बताई समस्या, कहा- मेरे घर जाने का रास्ता बंद!

पकड़े गए दोनों सॉल्वर को कोतवाली लाया गया. नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह ने बताया आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सॉल्वर ने एग्जाम देने के 10 हजार रुपए लिए थे.

कुंभ मेला जा रहा था साधु, अचानक पहुंचा भोलेनाथ के मंदिर, फिर जो हुआ सुन उड़ी महिला अफसर की नींद

इसी क्रम में कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बरवारीपुर में रणवीर राजकुमार इंटर कॉलेज बरवारीपुर में भी एक मुन्ना भाई पकड़ा गया, जो बिहार प्रांत के औरंगाबाद के खुदवां थाना अंतर्गत मेघपुर का रहने वाला है. उसकी पहचान संतोष कुमार पुत्र जय कुमार सिंह के रूप में हुई है. उसे कोतवाली कादीपुर लाया गया है. कोतवाल एके सिंह ने बताया जांच जारी है, तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम किया जाएगा. वहीं ASP अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों सॉल्वर अलग-अलग एग्जाम सेंटर से पकड़े गए हैं, इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Sultanpur news, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||