Image Slider

IPS Story, IPS Ganesh Prasad Saha, Lakhimpur Khiri SP: इन विधायकों ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मिलकर इस आईपीएस की न केवल शिकायत की है, बल्‍कि उन्‍हें यहां से हटाने की भी सिफारिश की है. आइए आपको बताते हैं कि ये आईपीएस अधिकारी कौन हैं? उन्‍होंने यूपीएससी परीक्षा कब पास की?

IPS Ganesh Prasad Saha: आपको बता दें कि यह मामला उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले का है. यहां के पुलिस अधीक्षक हैं. गणेश प्रसाद साहा. साहा को 12 जनवरी 2023 को लखीमपुर खीरी का एसपी बनाया गया. uppolice.gov.in वेबसाइट पर उपलब्‍ध जानकारी के मुताबिक 14 जून 1981 को जन्‍मे गणेश प्रसाद साहा, मूल रूप से बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले हैं. गांव के हिन्‍दी मीडियम स्‍कूल से पढ़ने वाले गणेश साहा ने इतिहास विषय में बीए ऑनर्स (BA Hon.) की डिग्री ली है. इसके बाद उन्‍होंने संघ लोक सेवा अयोग (UPSC) की सिविल सर्विसेज परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी की और वर्ष 2012 की यूपीएससी परीक्षा में उन्‍हें सफलता मिली. साहा ने यूपीएससी परीक्षा में 373वीं रैंक हासिल की. प्रशासनिक सेवा की ट्रेनिंग लेने के बाद उन्‍हें यूपी कैडर के 2013 बैच का आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बनाया गया.

IPS Posting Details: कहां कहां रही पोस्टिंग
2013 बैच के आईपीएस अधिकारी गणेश प्रसाद साहा की पोस्टिंग कई जगहों पर रही. गणेश प्रसाद साहा लखीमपुर खीरी के एसपी बनने से पहले नोएडा में डीसीपी ट्रैफिक के पद पर कार्यरत थे.गणेश प्रसाद साहा बांदा जिले के पुलिस कप्‍तान भी रहे, यहीं से उनका तबादला नोएडा के लिए हुआ था. इसके अलावा वह गोरखपुर में एसपी सिटी के पद पर भी रहे. यही नहीं गणेश प्रसाद साहा अपने करियर के शुरूआती दिनों में देवरिया और इलाहाबाद में एएसपी के पद पर भी रहे.

IPS Ganesh Prasad Saha News: कब कब चर्चा में रहे
आईपीएस गणेश साहा उस समय भी काफी चर्चा में रहे. जब वह इलाहाबाद में वर्ष 2017 में बतौर एएसपी (SSP) तैनात थे. यहां के झूंसी इलाके में एक घटना के दौरान हुए पथराव और फायरिंग में वह घायल हो गए, लेकिन वह घटनास्‍थल पर डटे रहे और हालात को काबू में कर लिया. इसके लिए उन्‍हें अवॉर्ड भी मिला. जब वह बांदा में एसपी (SP) बने तो उन्‍होंने पुलिस विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन एक ऐसे शख्‍स से कराया जो 27 सालों से पुलिस अधीक्षक दफ्तर में चाय पिलाने का काम कर रहा था.

UP का सबसे पॉवरफुल अधिकारी, MA पास करके बने थे IAS, 29 साल में देखे कई CM

 Lakhimpur SP Complaint: अब बीजेपी विधायकों ने की है शिकायत
आईपीएस गणेश प्रसाद साहा जब से लखीमपुर खीरी के एसपी बने हैं, तब से यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं. यहां के एक बीजेपी विधायक योगेश वर्मा को सरेआम थप्पड़ मारने का मामला भी सामने आया था. इसके बाद एक अन्‍य बीजेपी विधायक सौरभ सिंह के आवास में घुस कर फायरिंग की घटना भी हुई. जिले की धरौहरा सीट से बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्‍थी ने एक इंस्‍पेक्‍टर से अपनी जान को खतरा बताया. इन सभी मामलों में विधायक एसपी से कार्रवाई चाहते थे, लेकिन विधायकों का आरोप है कि एसपी उनकी बात नहीं सुनते, जिसके बाद जिले के सभी विधायकों ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ से मिलकर आईपीएस गणेश साहा को हटाने की मांग की है. इस संबंध में बीजेपी विधायक योगेश वर्मा, सौरभ सिंह सोनू और विनोद शंकर अवस्थी ने प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से भी मुलाकात की.

DSP Story: पढ़ लिखकर बने डीएसपी, अब गैंगेस्‍टर के चक्‍कर में हो गए बर्खास्‍त

Tags: IPS Officer, IPS officers, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||