मजबूत ताले की कीमत
अलीगढ़ में बिकने वाले विभिन्न तालों में शामिल इस कॉमन लॉक की डिमांड मार्केट में 12 महीने रहती है. इस साधारण ताले को अधिकतर हर घर के दरवाजे पर लटकाया जाता है. लोकल भाषा में इसे लटकाने वाला ताला भी कहा जाता है. बात अगर इसकी कीमत की की जाए तो इस कॉमन लॉक की कीमत ₹100 से शुरू होकर 500 तक की होती है, जिसे लोहे के अलावा स्टील में भी बनाया जाता है. यही सबसे बड़ी वजह है जो इसे सबसे मजबूत ताला माना जाता है.
सालों पुराना है तालों का इतिहास
जानकारी देते हुए ताला बनाने वाले ताला कारोबारी जमाल अहमद बताते हैं कि मेरे यहां पिछले कई सालों से ताले का कारोबार किया जा रहा है. मेरे यहां कई प्रकार के ताले बनते हैं. अलीगढ़ में ताले का इतिहास तो बहुत पुराना है. खासकर इस कॉमन लॉक की बात की जाए तो यह भी उस समय का ही है. जब अलीगढ़ में ब्रिटिश काल के समय ताला बनना शुरू हुआ था. उस समय लकड़ी का ताला बनाया गया था जिसके वक्त के हिसाब से बाद में लोहे और स्टील में तब्दील कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें – Farrukhabad News: ईमानदारी हो तो ऐसी! हाइवे पर मिला गहनों से भरा बैग, तो 2 लड़कों ने किया कुछ ऐसा, दिल जीत लेगी कहानी
ताला कारोबारी जमाल अहमद ने कहा कि इस साधारण ताले का उपयोग हम घर के दरवाजों पर और अपने कबर्ड व घर की खिड़कियों करते हैं. यह कॉमन लॉक शुरुआती दौर में लकड़ी का बनना शुरू हुआ था. जो वक्त के साथ धीरे-धीरे लोहे और स्टील में तब्दील हो गया. यह ताला लोहे में बने या स्टील में बने ताला बनाने का प्रक्रिया दोनों मे एक सा होता है. इस ताले को बनाने के लिए लोहे या स्टील की सीट का इस्तेमाल किया जाता है जिसके बाद उस पर कटाई की जाती है.
Tags: Aligarh news, Local18
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||