Image Slider





उदय भूमि
गाजियाबाद। जीडीए प्रवर्तन जोन-1 क्षेत्र अंतर्गत मोरटा में बिजली घर के पास अवैध रूप से काटी जा रही करीब 18 बीघा जमीन में अनाधिकृत कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के आदेश के क्रम में अब लगातार जीडीए टीम अवैध कॉलोनी व अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार के नेतृत्व में सहायक अभियंता पीयूष सिंह, अवर अभियंता अनिल सिंह,पीसी शर्मा एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी लवकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मोरटा बिजली घर के पास नितिन चौधरी द्वारा लगभग 18 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से काटी जा रही अवैध कॉलोनी में भूखंडों की बाउंड्रीवाल, सरिया लगाकर खड़े किए पिलर, सड़क, विद्युत पोल आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि अनाधिकृत कॉलोनियों में भूखंडों का क्रय-विक्रय न करें। जीडीए की ओर से नागरिकों से अपील भी की गई कि किसी भी अनधिकृत कॉलोनी में निवेश करने से पहले उसकी वैधता की जांच अवश्य करें।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||