Image Slider

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें हटाकर ट्रैफिक क्लियर कराया।

पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से लाए गए कचरे के निपटान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है। स्थानीय संगठनों ने आज पीथमपुर बंद बुलाया है। कुछ युवकों ने सड़कों पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाकर ट्रैफिक क्लियर कराया

.

वहीं, कुछ लोगों ने आयशर चौराहे पर इकट्‌ठा होकर रैली निकालने की कोशिश की। इन्हें भी पुलिस ने खदेड़ दिया।

उधर, एसपी सिटी बस स्टैंड स्थित धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। यहां सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पिछले 12 घंटे से मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा पीथमपुर के सीने पर लाकर रख दिया गया है, जो पूरी तरह गलत है। मैं तब तक यहां रहूंगा, जब तक यह कचरा वापस नहीं ले जाया जाता।

धरना स्थल पर स्थानीय किसान संदीप रघुवंशी 2 जनवरी से ही आमरण अनशन पर बैठे हैं। संदीप का कहना है कि यह अनशन लगातार जारी रहेगा।

सड़क पर जाम लगाने की कोशिश कर रहे युवाओं को पुलिस ने हटाया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||