Image Slider


महराजगंज: उत्तर प्रदेश का महराजगंज जिला एक ग्रामीण परिवेश वाला जिला है. यहां के ज्यादार लोग कृषि और कृषि से जुड़े व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. साधारण भाषा में कहें, तो कृषि यहां के लोगों के लिए पहला रोजगार होता है. तराई क्षेत्र में होने की वजह से यहां की जमीन काफी उपजाऊ है और कृषि की बहुत सी संभावनाएं हैं.  हालांकि जिले के ज्यादातर किसान पारंपरिक खेती धान और गेहूं जैसी फसल उगाते हैं. इसके साथ ही कुछ किसान गन्ने की खेती भी करते हैं. ऐसे में इन किसानों के लिए खेती उतनी फायदेमंद नहीं हो पाती है, जितना कि यहां के किसानों की जरूरत है. महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र के शीतलपुर के रहने वाले नवरत्न तिवारी ने इस परंपरा को तोड़ा है और प्रगतिशील खेती कर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

नौकरी छोड़ शुरू किया खेती का काम

प्रगतिशील किसान के रूप में अपनी पहचान बना चुके नवरत्न तिवारी ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढ़ाई की है. पढ़ाई के बाद उन्होंने कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम भी किया. जब कोविड का समय आया तो वह घर आ गए और घर से ही काम करना शुरू किया. इसके साथ ही उन्होंने खेती की ओर अपना ध्यान आकर्षित किया. कोविड खत्म होने के बाद उन्होंने कंपनी से रिजाइन कर दिया और पूरी तरह से फुल टाइम खेती में लग गए. उन्होंने देश के प्रतिष्ठित कृषिविद् पद्मश्री सुभाष पालेकर के मार्गदर्शन में अपने प्लांट में काम किया, जिसका रिजल्ट उन्हें आज दिख रहा है.

वर्तमान समय ने नवरत्न तिवारी छह एकड़ की भूमि में खेती कर रहे हैं. खास बात है कि इन्होंने यह भूमि लीज पर ली है और इस छह एकड़ की भूमि में उन्होंने पैसठ तरह की खेती की है. इनकी कृषि करने की विधि लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. नवरत्न तिवारी बताते हैं कि कृषि में अपार संभावना है. बस युवाओं को और अन्य किसानों को इसके प्रति ध्यान देने की जरूरत है. प्रगतिशील खेती समय की मांग है और यह किसानों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद भी है. नवरत्न तिवारी ने बताया कि यदि कोई भी किसान उनसे यदि सीखना चाहता है, तो सीख सकता है और वह उस किसानों की हर संभव मदद भी करेंगे.

FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 09:17 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||