-
रोजगार सृजन के लिए सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान योजना का लें लाभ: इन्द्र विक्रम सिंह
-
एचएलएम में सेमिनार एवं कैंप आयोजित, कैंप का काउंटरवार किया भ्रमण
-
500 व्यक्तियों को योजनाओं की जानकारी के साथ ब्रोशर किए प्रदान
गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित दुहाई एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में गुरुवार को प्रदेश सरकार की नव घोषित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने जागरूकता कार्यक्रम के दौरान योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा जनपद में रोजगार सृजन के लिए एक नई पहल मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना संचालित की गई है। जिसमें उत्तर प्रदेश का निवासी, 21 से 40 वर्ष की आयु तक,न्यूनतम 8वीं पास तथा प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रशिक्षण योजनाओं में कौशल उन्नयन योजना आदि में प्रशिक्षित लाभार्थी द्वारा आवेदन किया जा सकता है।
योजना के अंतर्गत लाभार्थी को उद्योग एवं सेवा क्षेत्र में अधिकतम 5 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा। गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में सेमिनार एवं कैंप का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के विभिन्न प्रशिक्षण देने वाले संस्थानों जैसे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,राजकीय पॉलिटेक्निक, एनयूएलएम,एनआरएलएम,रूड़सेट एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत प्रशिक्षित लाभार्थियों,औद्योगिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक बुद्धराम ने प्रतिभाग किया। सेमिनार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कराया गया। सेमिनार में लगभग 1200 लोगोंं ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने कैंप का काउंटरवार भ्रमण किया। उक्त कैंप में कितने लाभार्थियों का आवेदन कराया गया। इसकी जानकारी ली गई। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन के उपायुक्त उद्योग श्रीनाथ पासवान ने अवगत कराया कि कैंप के दौरान लगभग 500 व्यक्तियों को योजना की जानकारी देते हुए ब्रोशर प्रदान किए गए हैं। 200 व्यक्तियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए दस्तावेज तैयार किए गए हैं। जिनका आवेदन कराते हुए आवेदन शीघ्र ही बैंकों को भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी ने योजना के बारे में बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी को स्वरोजगार की ओर अग्रसर होने और उक्त योजना में अधिक में अधिक आवेदन किए जाने की अपील की गई। सेमिनार में एक जनपद-एक उत्पाद योजना के लाभार्थियों को जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने टूलकिट एवं प्रमाण पत्र वितरण किए। इस दौरान एचएलएम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के निदेशक अजय अग्रवाल, मनोज शर्मा, अतुल जैन आदि उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||