Image Slider

• आबकारी विभाग के रात्रि अभियान में शराब विक्रेता समेत तीन तस्कर गिरफ्तार
• यूपी व हरियाणा की शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार, देसी शराब की दुकान पर विक्रेता की जगह कोई और बेच रहा था महंगी शराब

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। जिले में ठंड का सिलसिला जारी है। धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है। अब रात के समय शरीर कंपाने वाली ठंड होने लगी है। वहीं इस कड़ाके की ठंड में जिले को अवैध शराब के कब्जे से पूरी तरह मुक्त करने के लिए आबकारी विभाग की टीमें अपनी ओर से मोर्चा संभाले हुए है। जहां एक ओर कड़ाके की ठंड में लोग अपने घर से निकलने में बचते नजर आ रहे है तो वहीं आबकारी विभाग की टीम आमजन की सुरक्षा के लिए अपनी की परवाह किए सड़कों पर चेकिंग और शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। यह इसलिए कि लोगों को अवैध शराब के सेवन से बचाया जा सकें। आबकारी विभाग की टीम द्वारा चलाए जा रहे रात्रि अभियान में एक बार फिर से विक्रेता समेत तीन तस्कर पकड़े गए।

पकड़े गए शराब तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीद कर और बाहरी राज्यों की शराब को क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने का काम कर रहे थे। वहीं पकड़ा गया शराब विक्रेता देसी शराब पर अंकित मूल्यों से 5 रुपये की अधिक वसूली करता हुआ पाया गया। जिले में आबकारी विभाग की टीमें सिर्फ शराब तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। यह टीमें नियम के विरुद्ध शराब बेच रहे विक्रेताओं पर भी कार्रवाई करने से परहेज नहीं कर रही है। यह इसलिए कि यह लोग अपने फायदे के लिए विभाग की छवि को धूमिल करने का काम करते है। जो कि विभाग को बिल्कुल भी पसंद नहीं है। जिले में अगर अपना धंधा करना है तो नियमानुसार करना होगा, नहीं तो जेल के साथ-साथ प्रदेश से बेरोजगार होने की भी नौबत आ सकती है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें भी दिन-रात वाहनों की चेकिंग के साथ शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश और लाइसेंसी दुकानों पर गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई भी कर रही है। बुधवार को आबकारी निरीक्षक नामवर सिंह और थाना जेवर की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुस्ता रोड कनिगढ़ी के पास अवैध रूप से शराब तस्करी कर रहे उमेश पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 36 बोतल 750 एमएल धारिता के एवं 68 पौवे 180 एमएल देशी शराब मस्ताना ब्रांड हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर हरियाणा शराब की क्षेत्र में तस्करी कर रहा था। वहीं टीम द्वारा थाना दनकौर स्थित बाबा पीर दरगाह अंडरपास दनकौर के पास से शराब तस्क गेदा पुत्र रामकिशन को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 200 एमएल धारिता के 40 पौवे देशी शराब ट्विन टावर ब्रांड यूपी मार्का बरामद यिका गया। पकड़े गए तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

इसके अलावा आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह की टीम द्वरा क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों का औचक निरीक्षण और गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई गई। जहां देसी शराब दुकान साकीपुर (शॉप आईडी-5647) पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराया गया। दुकान पर स्थित अनाधिकृत विक्रेता द्वारा ट्विन टावर देसी शराब को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य 70 रुपये से 5 रुपये की अधिक मूल्य 75 रुपये में बेचता हुआ पाया गया। जो कि दुकान के विक्रेता का यह कृत्य अनुज्ञापन की शर्त संख्या-5,10 एवं 17 का स्पष्ट उल्लंघन है। विक्रेता के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कराते हुए जेल भेजा गया। साथ ही लाइसेंसी को कारण बताओ का नोटिस भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया उक्त लाइसेंसी दुकान पर अधिकृत विक्रेता की जगह अन्य कोई व्यक्ति शराब पर अंकित मूल्यों से अधिक की शराब बेच रहा था। उन्होंने कहा सभी लाइसेंसी इतना समझ लें कि अपनी दुकानों पर अधिकृत विक्रेता को ही शराब बेचने दिया जाए। यह नहीं कि अधिकृत विक्रेता के नाम किसी अन्य को बैठाकर शराब की बिक्री कराई जाए। साथ ही ग्राहकों से ओवर रेटिंग की शिकायत बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। अगर किसी भी विक्रेता ने शराब पर अंकित मूल्यों से एक रुपये की भी अधिक वसूली की तो उसकी खैर नहीं होगी। साथ ही सभी आबकारी निरीक्षकों को भी दुकानों का लगातार निरीक्षण करने और गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराने के निर्देश दिए गए है।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||