गाजियाबाद। सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व से एक दिन पहले पांच जनवरी को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। नगर कीर्तन बजरिया स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से शुरू होकर शाम को गांधीनगर गुरुद्वारे पर समाप्त होगा।
रेलवे रोड बजरिया स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान प्रधान इंद्रजीत सिंह टीटू ने बताया कि नगर कीर्तन घंटाघर, दिल्ली गेट, हापुड़ रोड गुरुद्वारा साहिब, जगदीश नगर गुरुद्वारा के सामने से होते हुए पुराने बस अड्डे पुल के नीचे से अंबेडकर रोड, मालीवाडा चौराहा, कालका गढ़ी चौराहा, चौधरी मोड़ से पहले आर्शीवाद बैंक्वेट हॉल के बराबर से निकलते हुए हरि मंदिर से आगे जाकर गांधीनगर गुरुद्वारे पर समापन होगा। नगर कीर्तन में सबसे आगे नगाड़ा साहब चलेंगे। फिर पांच प्यारों की अगुवाई में बैंड, करतब मंडली, स्कूलों के बच्चे, 21 घोड़े, ऊंट शामिल रहेंगे। सबसे आखिर में गुरु ग्रंथ साहिब की पालकी होगी। जिसे कई तरीके के फूलों से और लाइटों से सजाया जाएगा। नगर कीर्तन के पूरे रूट पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
नगर कीर्तन के आरंभ में 21 कबूतरों को हवा में उड़ाया जाएगा। नगर कीर्तन के पूरे रूट पर श्रद्धालुओं के द्वारा अलग-अलग तरीके के व्यंजन का प्रसाद वितरित किया जाएगा। शाम को 7 बजे जब नगर कीर्तन गांधीनगर गुरुद्वारे पर जाकर समापन होगा। उस समय वहां पर भी एक स्टेज सजाई जाएगी। जिसमें गुरु घर में अलग-अलग तरीके से सेवा देने वाले श्रद्धालुओं को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रधानों को शहर के जनप्रतिनिधियों को और सहयोग करने वाले अधिकारियों को गुरु घर की तरफ से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा के चेयरमैन हरमीत सिंह, महामंत्री एसपी सिंह ओबरॉय, सचिव जगमोहन कपूर, वीर खालसा दल के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह ओबरॉय, शिब्बनपुरा गुरुद्वारे के प्रधान रविंद्र सिंह सगू, राजनगर सेक्टर 10 से मनजीत सिंह सेठी, गांधीनगर गुरुद्वारे से सरदार जगमोहन सिंह, अर्जुन नगर गुरुद्वारा से प्रधान हरविंदर सिंह, भूर भारत नगर गुरुद्वारा के प्रधान जोगिंदर सिंह बग्गू आदि उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||