Image Slider





  • फरवरी 2025 में होगी दूसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की शुरुआत: नगर आयुक्त

गाजियाबाद। आवारा कुत्तों का आतंक और उस पर लगाम लगाने के लिए शहर में बन रहे दूसरे एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का गुरुवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर नगर आयुक्त द्वारा चल रहे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही फरवरी माह में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर की शुरुआत करने के लिए भी निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, उप मुख्य पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ अनुज कुमार सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी भी मौके पर उपस्थित रहे। नए बस अड्डे स्थित मल्टी लेवल कार पार्किंग के पीछे गाजियाबाद का दूसरा एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाया जा रहा है। करदाई संस्था सी एंड डीएस द्वारा निर्माण कार्य चल रहा है।

ऑपरेशन थिएटर किचन एरिया डॉक्टर टीम के बैठने का स्थान, स्टोर व अन्य रूम बनकर तैयार हो चुके हैं। नगर आयुक्त द्वारा फिनिशिंग पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। गुणवत्ता की मॉनिटरिंग बनाए रखने के लिए भी निर्देश दिए। एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर में 35 से 40 स्वान प्रतिदिन की क्षमता रहेगी, लगभग एक करोड़ 85 लाख की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में शासन की योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए रफ्तार दे रहा है। इसी क्रम में शहर वासियों को लाभ प्राप्त हो तेजी से प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों को कराया जा रहा है। शहर का दूसरा एनिमल कंट्रोल बर्थ सेंटर सभी के लिए लाभदायक रहेगा। उपस्थित टीम को तेजी से कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया। बता दें, वर्तमान में नंदग्राम स्थित नदी पार्क में एबीसी सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्रतिदिन लगभग 30 श्वानों के बधियाकरण किया जा रहा है। बढ़ती शिकायतों को लेकर नगर निगम द्वारा दूसरे एबीसी सेंटर का कार्य शुरू कराया गया है। जिसकी क्षमता 40 श्वान प्रतिदिन ऑपरेट करने की है।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||