Image Slider

-आर्किटेक्ट एसोसिएशन के वर्कशॉप में दिखी डिजाईन की अनोखी दुनिया

उदय भूमि
गाजियाबाद। कवि नगर रामलीला ग्राउंड में शनिवार को आर्किटेक्ट एसोसिएशन गाजियाबाद के स्वर्णिम जयंती समारोह उड़ान- 2 का उद्घाटन सांसद अतुल गर्ग द्वारा, संगठन की अध्यक्ष आर्किटेक्ट पूजा सारस्वत, सचिव आर्किटेक्ट हिमांशु गुप्ता, आर्किटेक्ट संदीप गोयल, आर्किटेक्ट रोहित अग्रवाल एवं सीनियर आर्किटेक्ट्स ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद अतुल गर्ग ने कहा पूरी दुनिया के बदलाव के तरीके में वास्तुकला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम इसे हर जगह, उच्च-बढ़ते गगनचुंबी इमारतों से पानी पर एक विशाल गिलास भवन तक देखते हैं, और यहां तक कि सभी के लिए आवास। हर दिन प्रकृति के साथ समन्वय में काम करता है जो कुछ नया और अभिनव कुछ देने के लिए एक चुनौती लाता है इन सभी चुनौतियों को पूरा करने वाले आर्किटेक्ट हैं जो दिन और रात काम करते हैं ताकि आने वाले दशकों तक आने वाले ढांचे को बाहर कर सकें।

आर्किटेक्ट का काम होता है कि, वे बिल्डिंग की डिजाइन और उसका स्ट्रक्चर तैयार करते हैं। इसके साथ ही वे, निर्माण प्रक्रिया की निगरानी करते हैं। एक आर्किटेक्ट के तौर पर वे ऑफिस बिल्डिंग, व्यवसायों, स्टेडियमों, स्कूलों, मॉल और घरों जैसे डिजाइन का निर्माण करते हैं। इस अवसर पर उड़ान-2 में लगभग 60 कंपनियों ने जो बिल्डिंग मटेरियल से संबंधित है अपनी प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी रविवार 7:30 बजे तक समस्त जनता के लिए निशुल्क उपलब्ध है। इस प्रदर्शनी के दौरान आर्किटेक्ट एसोसिएशन गाजियाबाद ने एक स्केचिंग और ड्राइंग कंपटीशन के साथ-साथ विभिन्न वर्कशाप लगाई। जहां पर रंगारंग म्यूजिक एवं खान-पान के स्टाल भी लगे हुए हैं जो की जनता में आकर्षण का केंद्र है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री  सुनील शर्मा ने किया।

कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने विभिन्न स्टालों पर जाकर निर्माण सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त की।  आर्किटेक्ट नीरज त्यागी ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन गाजियाबाद में होना गाजियाबाद के लिए एक गौरव की बात है। आर्किटेक्ट एसोसिएशन गाजियाबाद ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट्स एसोसिएशन की जीबीएम और ईसीएस का आयोजन किया, जिसमें राज्य के विभिन्न स्थानों से आए लगभग 100 से अधिक आर्किटेक्ट्स ने अपनी सहभागिता निभाई। आज यानि कि रविवार को भी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। स्वर्ण जयंती समारोह उड़ान-2 में प्रदेश के सभी आर्किटेक्ट बुलाए गए हैं। मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि शनिवार और रविवार को कविनगर रामलीला मैदान में दो दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह उड़ान-2 का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं। ऑर्किटेक्ट इसमें हॉट सिटी गाजियाबाद में बिल्डिंग के नए स्वरूप एवं बिल्डिंग की आयु कैसे बढ़ सकती है, इसकी जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहरों को समावेशी, सुरक्षित सस्टेनेबल व दीर्घकालीन कैसे बनाया जाए। इस पर चर्चा की जाएगी। इससे पूर्व भी उड़ान कार्यक्रम 2019 में किया गया था। इस बार होने वाले समारोह में शहरवासियों और कला प्रेमियों के लिए आर्किटेक्टचर,आर्ट और संगीत का भव्य समारोह किया गया।

जीडीए ने लगाया स्टॉल
कविनगर स्थित रामलीला मैदान में पहली बार आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय स्वर्णजयंती समारोह उड़ान-2 में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर जीडीए ने भी अपनी योजनाओं का एक विशेष स्टॉल लगाया हैं। स्टॉल पर सहायक अभियंता निशांत चंद, प्रबुद्ध सिंह, दीप्ति चौहान आदि उपस्थित रहे। रविवार को भी सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

इस स्वर्णजयंती समारोह उड़ान-2 का उद्देश्य नवीन एवं आधुनिक भवन निर्माण सामग्री और तकनीकों की जानकारी देना और प्रशिक्षण प्रदान करना है। जीडीए की ओर से लगाए गए विशेष रूप से स्टॉल में योजनाओं और परियोजनाओं की जानकारी साझा करने के लिए स्थापित किया गया है। इसमें नई आवासीय योजना हरनंदीपुरम, जीडीए का नवीन कार्यालय एवं अन्य जुड़ी हुई योजनाएं प्राधिकरण के स्टॉल पर उपलब्ध जानकारी सहित प्रभावी रूप से साझा करने के लिए सहायक अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंंपी गई हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||