Image Slider

बहराइच: देशभर में तंत्र- मंत्र करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है. कई लोगों ने इसको ठगी का जरिया बनाया हुआ है. पैसों के लालच में तंत्र-मंत्र करते हैं. एक ऐसा ही मामला यूपी के बहराइच जिले में सामने आया. बहराइच पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से कई चमत्कारी पत्थर, पीले धातु का कटोरा, नकदी रुपए और मंगलसूत्र बरामद हुआ है. यह महिलाओं को जाल में फंसाकर उनसे ठगी करते थे.

घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ग्रामीण पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अधिक तंत्र-मंत्र और बाबाओं विश्वास करती हैं, ऐसा नहीं है कि पुरुष नहीं करते लेकिन महिलाएं ज्यादा करती हैं. और यह पकड़े गए झांसा देने वाले लोग महिलाओं को ही टारगेट करते थे. यह ऐसी महिलाओं को टारगेट करते थे जो किसी न किसी चीज से परेशान होती थी. जिसको यह तंत्र-मंत्र चमत्कारी पत्थर से सही करने का दावा कर हजारों और लाखों रुपए की ठगी कर लेते थे और फिर फरार हो जाते थे.

कहां के हैं यह ठग तांत्रिक
बहराइच पुलिस के अनुसार चमत्कारी पत्थर से लोगों को बेवकूफ बनाने वाले यह तांत्रिक ठग जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये उत्तराखंड के हैं. जो पहले भी इस तरह की घटनाएं सहारनपुर, लखनऊ ,लखीमपुर में अंजाम दे चुके हैं. अब यह बहराइच में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे थे, जिसमें अभियुक्त फरमान पुत्र कलवा निवासी गदरपुर ऊधमसिंह नगर, सुहेल खान पुत्र बबलू गुलरभोज थाना गदरपुर ऊधमसिह नगर के हैं. पकड़े गए यह शातिर ठग अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह हैं, जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ ही अन्य प्रदेशों की महिलाओं को चिन्हित करके उनको झांसा देकर भ्रमित करते थे और फिर उनसे पैसों की ठगी करते थे. जिनको विगत बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बहराइच पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये चीजें हुई बरामद
पकड़े गए इन ठगों के पास से कान की बाली, पीली धातु की चेन, मंगलसूत्र, चमत्कारी पत्थर, पीले धातु का कटोरा, दो मोटर साइकिल, 10590 रुपए नकद बरामद हुए हैं.

Tags: Crime News, Hindi news, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||