Image Slider

हाइलाइट्सलखनऊ के होटल शरणजीत में युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की आगरा के रहने वाले युवक ने मां और चार बहनों को ब्लेड से काट डाला हत्यारोपी युवक अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी

लखनऊ. नए साल के पहले ही दिन राजधानी लखनऊ के नाका स्थित होटल शरणजीत में एक ही परिवार की पांच महिलाओं की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. जानकारी के मुताबिक आगरा का रहने वाला परिवार होटल में रुका था. पुलिस के मुताबिक अरशद नाम के युवक ने अपनी मां और चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने अरशद को हिरासत में लेकर पूछतछ कर रही है. अभी हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है.

पुलिस के मुताबिक अरशद ने ही अपनी मां असमा, और बहनों अलशिया (19), रहमीन (18), अक्सा(16) और आलिया (9) की हत्या की. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते अरशद ने की मां और बहनों को मौत के घाट उतार दिया. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने सबूत जुटाए हैं. अरशद ने अपना गुनाह तो कबूल लिया है, लेकिन वह बीच-बीच में अपने बयान बदल रहा है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर अमेठी पुलिस ने साइबर ठगी के शिकार लोगों को दिया तोहफा, खाते में आई लूटी गई रकम 

आगरा का रहने वाला है परिवार
डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह-सुबह नाका पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल शरणजीत के एक कमरे पांच महिलाओं की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से अरशद नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. परिवार आगरा का रहने वाला है. मौके से ब्लेड बरामद हुआ है. आरोपी अरशद ने अपना गुनाह कबूल किया है. फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है.

30 दिसंबर को लखनऊ घूमने पहुंचा था परिवार 
जानकारी के मुताबिक परिवार 30 दिसंबर को लखनऊ घूमने आया था. 31 दिसंबर की रात जब पूरा शहर और देश नए साल के जश्न में डूबा था तो युवक अरशद ने पहले अपनी मां और फिर चार बहनों की ब्लेड से काटकर हत्या कर दी. अभी तक की पूछताछ में युवक ने पारिवारिक कलह को वजह बताया है. लेकिन पुलिस हत्यारोपी अरशद से पूछतछ में जुटी हुई है.

Tags: Lucknow news, UP latest news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||