इन जगहों पर रखे जाएंगे
ये स्लीपिंग बेड शहर में आवारा कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए 100 स्थानों पर लगाए जाएंगे. इनमें पार्क, खाली जमीन, बाजार और रिहायशी क्षेत्रों के कोने शामिल हैं. इन्हीं जगहों पर अक्सर आवारा कुत्तों का जमावड़ा होता है.
मिलेगी ऐसी सुविधा
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय यादव के अनुसार, स्क्रैप टायर को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि यह कुत्तों को सर्द जमीन से बचाने के अलावा उन्हें गर्मी प्रदान करेगा.
स्क्रैप टायर के अंदर नरम कपड़े और थर्मल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद इन पर खूबसूरत पेंट किया गया है जो इन्हें बेहद आकर्षित बनाता है. दूसरा फायदा है वेस्ट टायर की रिसाइकिलिंग, जो पर्यावरण के लिए भी लाभदायक है.
पशु प्रेमियों को ट्रेनिंग
डॉ. अजय का कहना है कि नगर निगम पशु प्रेमियों को स्लीपिंग बेड बनाने की ट्रेनिंग भी देगा. ऐसे लोगों की पूरी मदद की जाएगी. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय के अनुसार, कुत्तों को सर्दी से बचाने के लिए ये कम लागत में टिकाऊ समाधान है. ऐसे स्लीपिंग बेड को तैयार करने की लागत बेहद कम है. इससे नगर निगम को आर्थिक बचत हुई है.
Tags: Agra latest news, Agra news, Local18
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||