Image Slider

रामविलास सक्‍सेना
बरेली.
सोशल मीडिया का जमाना है और बरेली में रील बनाने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है लेकिन रील्‍स बनाने के चक्कर में ये युवा सामाजिक मर्यादाएं भूल रहे हैं. शहर के बाजारों में, शहर की सड़कों और चौराहों पर तो अभी तक रील बनाई ही जा रही थींं; अब इन रीलबाजों ने धर्म स्थलों को अपना अड्डा बना लिया है. बरेली के नाथ कॉरिडोर में बनाए गए डमरू को भी नहीं छोड़ा है, अश्‍लीलता परोस रहे ये युवा हिंदू आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. धार्मिक संगठनों ने ऐसे रीलबाजों के खिलाफ शिकायत कर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से कार्रवाई की मांग की है.

बरेली के युवा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नाथ कॉरिडोर के मुख्य आकर्षण डमरू के सामने वीडियो बनाकर अश्लीलता परोस रहे हैं. आपको बता दें कि बरेली का डमरू चौराहा नाथ कॉरिडोर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी और अयोध्या की तर्ज पर बरेली में भी नाथ कॉरिडोर का निर्माण कराया है जिसके बीच रास्ते में पड़ने वाले मुख्य चौराहे पर डमरू को स्थापित किया गया है. वहीं शहर की इस खूबसूरती के विपरीत आपको गली-गली रील बनाने वालों के सिर पर खुमार आसानी से देखा जा सकता है जो कहीं भी कभी भी रोड जाम कर अश्लील प्रदर्शन करते हुए रील बनाने लगते हैं.

ये भी पढ़ें: मंदिर में भगवान की पूजा के बाद शख्‍स ने की ऐसी हरकत, CCTV देखकर लोगों के उड़े होश

ये भी पढ़ें: ‘सरस्वती नदी प्रकट हो गई…’ VHP नेता का दावा, राजस्थान में फूटी जलधारा से लोग हैरान

धर्म आस्‍था से खिलवाड़ बर्दाश्‍त नहीं, तुरंत कार्रवाई की मांग
मंडल अध्यक्ष अखिल भारत हिंदू महासभा बरेली पंकज पाठक सहित अन्‍य हिंदू संगठनों ने इन युवाओं पर कार्रवाई की मांग की है. पंकज पाठक ने कहा है कि अश्‍लीलता बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी. सोशल मीडिया पर हमारे धार्मिक आस्‍था का अपमान करने वालों पर तत्‍काल कार्रवाई होनी चाहिए. ये रील्‍स बनाने वाले युवाओं पर रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है. आज के युवा अपनी सोशल साइट पर लाइक और कमेंट हासिल करने के लिए नई-नई जगह पर रील्‍स बनाकर तैयार करते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड करते हैं. बरेली में जब आस्था से खिलवाड़ हुआ है तो तमाम हिंदू संगठन आगे आ गए हैं और इन्होंने इसका कड़ा विरोध करना शुरू कर दिया है. विरोध जताने के साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की है कि ऐसे रील बाज लोगों के खिलाफ पहचान करवा कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly hindi news, Bareilly latest news, Bareilly news, Bareilly police, CM Yogi Aditya Nath, CM Yogi Adityanath, Cm yogi latest news, Cm yogi news today

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||