Image Slider

महावीर मंदिर न्यास के सचिव और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट के संस्थापकों में से एक आचार्य किशोर कुणाल का रविवार सुबह निधन हो गया है। वो 74 साल के थे। आज सुबह उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। उसके बाद तुरंत महावीर वात्सल्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें बचाया नह

.

आचार्य किशोर कुणाल की अंतिम यात्रा सोमवार सुबह 9 बजे आवास से शुरू होगी। घर से महावीर वात्सल्य अस्पताल होते हुए महावीर मंदिर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। हाजीपुर के कोनहारा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा।

जब देश में वीपी सिंह की सरकार थी तो उस वक्त आचार्य किशोर कुणाल को केंद्र सरकार ने विश्व हिंदू परिषद और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बीच मध्यस्थता के लिए विशेष अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया था।

पूर्व IPS किशोर कुणाल बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी के समधी भी थे। अशोक चौधरी की बेटी शांभवी की शादी किशोर कुणाल के बेटे सायण कुणाल से हुई है।

किशोर कुणाल के निधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने शोक जताया है।

महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे

आचार्य किशोर कुणाल बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मन्दिर न्यास के सचिव भी थे।

महावीर मंदिर न्यास बोर्ड पटना में कई स्कूलों और कैंसर अस्पताल का संचालन करती है। आचार्य किशोर कुणाल राजधानी पटना में ज्ञान निकेतन जैसे चर्चित स्कूल की स्थापना भी की।

दिवंगत किशोर कुणाल की बेटे सायण कुणाल और अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी की शादी की तस्वीर। शादी में सीएम नीतीश कुमार ने भी शिरकत की थी।

सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने जताया शोक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि आचार्य किशोर कुणाल एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील पदाधिकारी थे। उन्होंने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव के पद पर रहते हुए सामाजिक और धार्मिक कार्यों को अच्छे से किया। उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने दायित्वों को निभाया। उनके निधन से प्रशासनिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।

  • महावीर मंदिर न्यास के सचिव और बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की खबर से स्तब्ध हूं। आईपीएस की सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने समाज सेवा में जो अभूतपूर्व योगदान दिया, वह हमेशा याद रखा जाएगा। जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री
  • राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने महावीर न्यास परिषद के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर शोक जताया है।कहा है कि ये बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है।

किशोर कुणाल के निधन से पूरे बिहार को गहरा सदमा लगा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें । ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री

QuoteImage

किशोर कुणाल ने अपने जीवन पर ‘दमन तक्षकों का’ किताब लिखी, जिसमें कई खुलासे किए थे।

अपनी किताब में कई खुलासे किए

किशोर कुणाल ने अपनी किताब दमन तक्षकों में कई खुलासे किए थे। बिहार में चर्चित बॉबी हत्याकांड का जिक्र करते हुए किशोर कुणाल ने अपनी किताब में लिखा था कि गड़े हुए मुर्दे को भी निकाल कर जांच की गई थी। 15 दिनों तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा और तो वह पटना के महावीर मंदिर में आकर बैठ गए, लेकिन, अगले 3 दिनों में ही वह इस घटना में सफलता मिली लेकिन जांच को सीबीआई को सौंप दिया गया था। किशोर कुणाल लिखते हैं कि इस मामले में कई सफेदपोशों को यह डर था उनका चरित्र जनता के बीच उजागर हो जाएगा इसलिए 40 विधायक 2 मंत्रियों ने मिल कर इस केस की जांच सीबीआई को दिलवा दी।

——————————–

ये खबर भी पढ़ें

सीएम से SSP ने कहा-हाथ मत डालिए जल जाएंगे:बिहार की हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री, जिससे हिल गई थी सरकार; पढ़िए CBI जांच में क्या निकला…

बिहार की एक ऐसी मर्डर मिस्ट्री, जिससे सरकार हिल गई। एक साथ 44 विधायकों ने सरकार गिराने की धमकी दे दी। बेनकाब होने का ऐसा डर कि कई विधायक पार्टी हाईकमान के पास दिल्ली पहुंच गए। पटना SSP को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया गया। एसएसपी को CM हाउस से भी फोन आया, लेकिन जांच नहीं रुकी। सरकार बचाने के लिए CM ने जांच CBI को ट्रांसफर कर दिया। सरकार तो बच गई, लेकिन 40 साल बाद भी बॉबी की मौत राज बनकर रह गई। पूरी खबर पढ़ें

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||