दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार 29 मार्च 2025 को शनि ग्रह मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि में पहले से राहु विराजमान हैं जहां शनि और राहु की युति बनेगी. जिसका प्रभाव 3 राशि के जातकों पर अधिक देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि साल शनि करीब 2.5 साल से अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में बिराजमान है और 29 मार्च 2025 को गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. यानि होली से 15 दिन बाद ये युति देखने को मिलेगी. गौरतलब है कि होली 14 मार्च 2025 को है.
वृषभ राशि : वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु और शनि की युति बेहद लाभकारी होगी. जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छा लाभ मिल सकता है. साथ ही करियर में कोई नई उपलब्धि हासिल हो सकती है. शनि की कृपा से अचानक से लाभ के अवसरों में वृद्धि होगी. इस दौरान वेतन में वृद्धि के अवसर आ सकते हैं.
तुला राशि: तुला राशि के जातक के लिए राहु-शनि की युति लाभदायक साबित होगी . इस दौरान अधूरे काम पूरे होंगे, परिवार में खुशी का माहौल होगा, विदेश जाने का प्लान बन सकता है, आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातक के लिए यह समय बेहद अच्छा रहेगा. इस दौरान जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है . धन प्राप्त करने के अवसरों में वृद्धि होगी. इसके अलावा लंबे समय से रुका हुआ कार्य पूरा होगा. सभी इच्छाएं पूरी होंगी. सेहत पहले से बेहतर होगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 19:46 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||