Image Slider





  • पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव ने की समीक्षा
  • मेरठ मंडलायुक्त ने किया निर्माण कार्य का अवलोकन व मुख्यालय का निरीक्षण

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 दिसंबर रविवार को साहिबाबाद स्थित  नमो भारत ट्रेन स्टेशन पर कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.साहिबाबाद नमो भारत स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा और स्वच्छता के साथ रूट चार्ट पुख्ता किया जाए।शुक्रवार को प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम को लेकर जनपद में की गई तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह,मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव को कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। मुख्य सचिव अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया।

इसके बाद मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह,नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, सीडीओ अभिनव गोपाल,एडीएम एल/ए विवेक मिश्र,एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सदर अरुण दीक्षित एवं आरआरटीएस के अधिकारियों के साथ साहिबाबाद स्टेशन पर जाकर तैयारियों का निरीक्षण किया।मंडलायुक्त ने स्टेशन की सुरक्षा के साथ स्वच्छता और रूट चार्ट से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन से सफर शुरू  कर दिल्ली के आनंद विहार तक जाएंगे। यहां से वह हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी एवं कमिश्नरेट पुलिस तैयारियों में जुट गई हैं। एयरपोर्ट से साहिबाबाद स्टेशन तक के पीएम के काफिले का रूट मार्ग को मंडलायुक्त ने देखा। वहीं,नगर निगम द्वारा सड़कों की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जा रही है। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी निर्धारित की गई हैं।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||