LSE से किया M.Sc और PhD
IAS अरुणीश चावला का जन्म हरियाणा में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के एक छोटे से गांव में पूरी की हैं. इसके बाद उन्होंने अपनी एजुकेशनल सफर को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया है. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में एम.एससी की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद वहीं से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन ने उनके प्रशासनिक और आर्थिक स्किल को मजबूत आधार दिया है.
23 साल की उम्र में बन गए IAS
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आईएएस ऑफिसर चावला ने महज 23 वर्ष की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा को पास करने में सफल रहे थे. उनकी पहली पोस्टिंग वर्ष 1993 में पलामू (झारखंड) में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में हुई. इसके बाद उन्होंने बिहार कैडर और केंद्र सरकार में कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. बाद में वह कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और पलामू में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट की भूमिका में रहे.
IMF में भी दे चुके हैं अपनी सेवाएं
इसके अलावा अरुणीश चावला भारतीय दूतावास, वाशिंगटन डी.सी. में मंत्री (इकोनॉमिक) के रूप में वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक काम किया है. बाद में वह वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में सीनियर इकोनॉमिस्ट के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने बिहार में विकास और योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है. इसके अलावा वह मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर (जून-अगस्त 2023) के पद पर भी रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
10वीं में 97.5% अंक, CMA फाउंडेशन, इंटर में टॉपर, 22 साल में CA में रैंक 1, अब यहां बनाएंगे करियर
Central Bank में नौकरी पाने का शानदार मौका, नहीं देनी है लिखित परीक्षा, अच्छी होगी मंथली सैलरी
Tags: IAS Officer, Revenue Department, UPSC
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||