संभल के थाना नखासा पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी का नाम अजय शर्मा है जिसकी उम्र 32 साल है. ये वही युवक है जो पिछले शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया था. हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में आरोपी ने कहा है कि वह सांसद से मिलने उनके घर गया था; उसने सांसद या उनके पिता को धमकी नहीं दी है. उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया है. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि यह शख्स गुरुवार शाम को सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर में घुस आया था और उसने धमकी दी थी. सांसद उस वक्त घर पर नहीं थे.
ये भी पढ़ें: Kumbh Mela: कुंभ मेला शुरु नहीं हुआ, आ गया कोर्ट का आदेश, योगी सरकार की बढ़ीं मुश्किलें
ये भी पढ़ें: IAS अफसर की मौत के बाद करोड़ों की कोठी पर बवाल, इतनी बीवियां आईं मैरिज सर्टिफिकेट लेकर, अफसरों को आया पसीना
पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा, अस्पताल में आरोपी का मेडिकल कराया
पुलिस टीम ने आरोपी अजय का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया और फिर उसे लेकर चली गई. अजय शर्मा का कहना है कि वह सांसद के घर गया था, लेकिन उसने किसी को कोई धमकी नहीं दी है. पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता ने बताया है कि यही शख्स सांसद के घर में अचानक से घुस गया. फिर सांसद और उनके पिता को ढूंढने लगा. इस दौरान घर में मौजूद एक शख्स ने उसे घर से बाहर जाने को कहा तो गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद घर में मौजूद युवक कामिल ने नखास पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है. सांसद की सुरक्षा के घेरे को बढ़ाने का अनुरोध किया है.
Tags: Samajwadi party, Samajwadi Party MP, Sambhal News, UP news, UP police
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||