-नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा
-सड़कों पर चेकिंग के साथ कच्ची शराब के अवैध धंधे पर बढ़ाई चौकसी
उदय भूमि
लखनऊ। नववर्ष नजदीक आते ही एक बार फिर से शराब माफिया सक्रिय हो गए है। शराबबंदी वाले बिहार में नए साल के जश्न के लिए शराब माफिया ने अपनी कमाई के लिए दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों की शराब तस्करी शुरु कर दी है। मगर लखनऊ की आबकारी विभाग की टीम ने एक बार फिर अपनी कार्रवाई से साबित कर दिया है जनपद लखनऊ शराब माफिया के लिए मुनासिब बिल्कुल नहीं रह गया है। त्यौहार हो या चुनाव या फिर अन्य दिनों में भी आबकारी विभाग की टीमें 24 घंटे अलर्ट और मुस्तैद रहती है। नववर्ष की तैयारियों के बीच जिले में पार्टी को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। वहीं आबकारी विभाग की टीमें भी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद नजर आ रही है। सड़कों की चेकिंग से लेकर शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई हर दिन तेजी के साथ की जा रही है। शराब तस्करों के खिलाफ प्रभावी रणनीति और सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी के लिए दिन-रात की जा मेहनत का ही परिणाम है कि जिले में आबोहवा पूरी तरह से बदलती हुई नजर आ रही है। इन सबके बीच में आमजन की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों से लोग अपने आपकों को सुरक्षित महसूस कर रहे है।
जनपद के लोगों को अवैध शराब के सेवन से बचाने के लिए चलाई जा रही मुहिम से महुआ अवैध शराब का धंधा भी सिमटने लगा है। क्योंकि अवैध शराब के कारोबार में शामिल कुछ लोगों ने धंधा छोड़कर अपनी खेती पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। आबकारी विभाग की टीमें कार्रवाई के लिए अपने कदम पीछे हटाने वाली तो है नहीं, इसलिए अब आबकारी विभाग की कार्रवाई के चलते खुद ही तस्कर खेती की ओर आगे बढ़ने लगे है। साथ ही देहात क्षेत्र के लोग भी आबकारी विभाग की कार्रवाई में कदम से कदम मिलाकर अपना सहयोग दे रहे है। उप आबकारी आयुक्त (जिला आबकारी अधिकारी कार्यवाहक) नीरज वर्मा ने बताया जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। शराब तस्करों पर कार्रवाई के साथ बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार चेकिंग भी की जा रही है। बुधवार रात को दमकल विभाग की टीम द्वारा सूचना मिली कि खुजौंली नरपत गंज अंडरपास किसान पथ पर एक गाड़ी में आग लग गई है। सूचना पर आबकारी निरीक्षक राहुल सिंह और लक्ष्मी शंकर वाजपेयी और थाना पीजीआई की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की गई।
जांच के दौरान गाड़ी की जब जांच की गई तो गाड़ी के अंदर छिपाकर रखी ऑफिसर चॉइस के 1416 पौवे और मैकडोवेल नंबर-1 के 3792 पौवे कुल 5208 पौवे (937.44 बल्क लीटर) हरियाणा मार्का शराब बरामद किया गया। गाड़ी नंबर की जांच में वाहन स्वामी सुमेर खान निवासी नांगल हीरा, कोट पुतली, अलवर, राजस्थान और वाहन चालक (अज्ञात) के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता एवं आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया गया। मौके से कोई भी चालक बरामद नहीं हुआ। बरामद शराब की कीमत करीब साढ़े 6 लाख रुपये से अधिक है। नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है। बाहरी शराब की तस्करी हो या फिर ओवर रेटिंग या कच्ची शराब का अवैध कारोबार, सभी शिकंजा कसने के लिए आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्रवाई कर रही है। नववर्ष को लेकर शराब तस्करी की घटनाएं बढ़ जाती है। शराब माफिया भी बिहार में शराब भेजने के लिए हर संभव प्रयास करते है। इसके लिए सभी टोल टैक्स और राज एवं राष्ट्रीय मार्ग पर चेकिंग की कार्रवाई तेज कर दी गई है। कुछ दिन बाद नववर्ष का त्योहार है।
नववर्ष के त्योहार में बढ़ती शराब की खपत को देखते हुए आबकारी विभाग की तैयारी अभी से शुरु हो गई है। जिसके लिए सभी बैंक्वेट हॉल, होटल, बार एवं रेस्टोरेंट संचालकों को लेटर जारी कर दिया गया है। जिसमें स्पष्ट रुप से सख्त निर्देश दिए गए है कि बिना लाइसेंस के शराब पार्टी का आयोजन मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। आबकारी विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इन सबके अलावा देहात क्षेत्र में होने वाले महुआ अवैध शराब के निर्माण को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें लगाई हुई है। टीम के साथ मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय रहने के सख्त निर्देश दिए गए है। दुकानों पर आवश्यक सभी सूचनाएं लिखने, ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से अधिक से अधिक बिक्री, पॉश मशीन से बिक्री करने के लिए और निर्धारित मूल्यों पर शराब की बिक्री करने सख्त निर्देश दिए गए। वहीं दुकान शराब खरीदने आने वाले ग्राहकों से भी उनके क्षेत्र में अवैध शराब से संबंधित कोई भी सूचना आबकारी विभाग का देने के लिए अपील की गई। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||