Image Slider

-451 भूखंड पर एक लाख से अधिक लोगों ने किया था आवेदन
-इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर के हाल नंबर में पर्ची से निकाला गया ड्रा

उदय भूमि
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 451 लोगों का घर बनाने का सपना पूरा हो गया। यमुना प्राधिकरण की आवासीय योजना का ड्रा शुक्रवार को निकाला गया। सफल आवेदको में खुशी की लहर दौड़ गई। ड्रॉ की वीडियोग्राफी कराई गई और उसका लाइव प्रसारण किया गया।

यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की अगवाई में शुक्रवार को एक्सपो मार्ट में ड्रा निकाला गया। ड्रा में पहुंचने वाले आवेदकों के लिए इंडिया एक्सो पार्ट में 2500 कुर्सियां लगाई गई थीं।प्राधिकरण ने नोएडा एयरपोर्ट के पास 31 अक्टूबर को सेक्टर 24ए में 451 आवासीय भूखंड़ों की योजना निकाली थी। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नंवबर थी। योजना में 120, 162, 200, 250 और 260 वर्गमीटर के भूखंड थे।

प्राधिकरण ने ड्रा निकालने की तिथि 27 दिसंबर नियत की थी। 451 आवासीय भूखंड के लिए कुल 1,11,703 लोगों ने आवेदन किया था। ड्रा निकालने के लिए ओएसडी शैलेंद्र भाटिया की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया था। ड्रा की वीडियोग्राफी, फोटाग्राफी, प्राधिकरण के फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया गया। असफल आवेदकों का रजिस्ट्रेषन शुल्क 48 घंटे के बाद वापस कर दिया जाएगा।

भूखंड का आकार भूखंड की संख्या आवेदक
120 वर्गमीटर 100 23985
162 वर्गमीटर 169 36403
200 वर्गमीटर 172 48170
250 वर्गमी 06 1819
260वर्गमी 04 1326

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||