जीडीए उपाध्यक्ष ने की इंदिरापुरम विस्तार योजना को लेकर समीक्षा बैठक
गाजियाबाद। जीडीए की इंदिरापुरम विस्तार योजना की जमीन पर अवैध रूप से किए गए कब्जे को अब जल्द हटाने की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अपने दफ्तर में इंदिरापुरम विस्तार योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह,संयुक्त सचिव सुशील कुमार चौबे, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, प्रवर्तन जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, नायब तहसीलदार रवि प्रजापति, सहायक अभियंता रूद्र्रेश शुक्ला,भू-अर्जन एवं नियोजन अनुभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि इंदिरापुरम विस्तार योजना की जितनी जमीन पर अवैध कब्जा है,उसे जल्द हटाया जाए। इसके साथ ही वहां की रिक्त भूमि का नियोजन होगा। इसके अलावा कब्जाहीन भूमियों पर जीडीए जल्द कब्जा लेगा।
उन्होंने बैठक के दौरान पूरी योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस योजना की जितनी जमीन पर भी अवैध कब्जा हो रहा है,उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। प्रवर्तन अनुभाग की टीम अवैध कब्जे वाले निर्माण को ध्वस्त करें। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि जीडीए की भूमि पर अवैध कब्जा कर संचालित किए जा रहे बैंक्वेट हॉल आदि के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि रिक्त भूमि का नियोजन करने की प्रक्रिया शुरू करते हुए उसे विकसित किया जाए। साथ ही कब्जाहीन भूमियों पर जीडीए की टीम तुरंत कब्जा लें,ताकि उन पर कोई भी अवैध कब्जा न कर सकें। उन्होंने नियोजन अनुभाग को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे से मुक्त जो भी भूमि जीडीए के कब्जे में है, उन जमीनों पर नियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||