Image Slider

-बिना लाइसेंस के फार्म हाउस में चल रही थी शराब पार्टी, दिल्ली की शराब से छलकाए जा रहे थे जाम
-दिल्ली की अवैध शराब और महिला समेत पांच गिरफ्तार, फार्म हाउस मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। वर्ष 2024 की समाप्ति और दहलीज पर नववर्ष 2025 की दस्तक देने में महज कुछ दिन का ही फासला रह गया है। नववर्ष पर लोग उत्सव, उमंग और पार्टी करने की तैयारी में लगे है। 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मनाने की तैयारी जोरों पर है। इसके लिए दर्जनों होटल, रेस्टोरेंट के साथ कई मैरिज गार्डन संचालक तैयारियां करने में जुट गए है। वहीं आबकारी विभाग की टीमोंं ने अपनी नजरें आयोजकों पर गड़ा दी है। अधिकारियों ने शहर के सभी होटलों व रेस्टोरेंट के साथ बार समेत अन्य कई बैंक्विट हॉल का निरीक्षण किया है। आयोजकों से दो टूक कह दिया कि बिना लाइसेंस शराब परोसने एवं दूसरे प्रदेश की शराब मिलने पर न्यू ईयर जेल में मनेगा। इस बार शराब की दुकानें रात में दस बजे से बजाए ग्यारह बजे तक खुलेगी। दूसरी ओर, शराब माफिया नए साल में चोरी-छिपे शराब खपाने की योजना बना रहे है। जिले के शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग की पैनी नजर है। ये शराब माफिया हरियाणा, दिल्ली एवं अन्य राज्यों से कम कीमत पर शराब लाकर जिले में बेचते हैं।

गैर राज्यों की शराब की आड़ में जिले में बनाई गई शराब भी लोगों को परोसी जाती है। शराब तस्कर और बिना लाइसेंस के शराब पार्टी करने वाले आयोजकों के मकडज़ाल को तोडऩे के लिए आबकारी अधिकारी ने अपनी कार्रवाई का जाल बिछा दिया है। जिसमें हर दिन कोई न कोई तस्कर या फिर विक्रेता फंसता नजर आ रहा है। आबकारी विभाग की अीम ने नववर्ष से पहले ही बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के चल रही शराब पार्टी पर अपना डंडा चला दिया। दरअसल सिद्दीकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी सेक्टर-135 कंपनी की ओर से नववर्ष को लेकर कर्मचारियों के लिए पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी में बाहरी राज्यों की शराब का सेवन भी खुलेआम चल रहा था। जैसे ही इसकी सूचना आबकारी विभाग की टीम को लगी तो बिना किए टीम ने आधी रात को चल रही शराब पार्टी के आयोजन को बंद करा दिया। साथ ही मौके से आयोजक कंपनी मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। नववर्ष से पहले ही जिले में हर दिन किसी न किसी पर आबकारी विभाग की कार्रवाई का डंडा चल रहा है। साथ ही दुकानों पर होने वाली ओवर रेटिंग को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीमें भी अब दिन-रात शराब की दुकानों का निरीक्षण और गुप्त टेस्ट परचेजिंग की कार्रवाई कर रही है।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जिले में नववर्ष को लेकर टीम द्वारा लगातार चेकिंग एवं छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए भी टीमें लगातार सड़कों पर चेकिंग कर रही है। बुधवार देर रात को मुखबिर से सूचना मिली कि सिद्दीकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी सेक्टर-135 में शराब पार्टी का आयोजन चल रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक डॉ शिखा ठाकुर, गौरव चन्द, रवि जायसवाल और चंद्रशेखर सिंह की टीम गठित की गई। टीम ने जब सद्धकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी में दबिश दी तो शराब पार्टी का आयोजन चलता हुआ पाया गया। पार्टी आयोजक ललित शर्मा पुत्र शिशुपाल शर्मा निवासी विवेकानंद नगर गाजियाबाद से लाइसेंस मांगा गया तो वह दिखा नहीं सका। साथ ही मौके से टीम को 20 बोतलें भारी हुई एवं 5 खाली जॉनी वॉकर रेड लेबल दिल्ली मार्का एवं काले रंग स्कॉर्पियों में रखी हुई बरामद हुई। मौके से राम नरेश पुत्र रज्जु निवासी ग्राम पतवाडी गौतमबुद्ध नगर, मनोज कुमार पुत्र रामदास निवासी रामपुर बहेडिय़ा हरदोई, राज कुमार पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम बेसराया जिला हरदोई और कल्पना शर्मा पत्नी गोपीनाथ शर्मा निवासी एसएच होम सेक्टर-3 वसुंधरा को गिरफ्तार किया गया।

सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं कार्यक्रम स्थल सद्धकी फार्महाउस ग्रीन ब्यूटी के मालिक जलालुद्दीन के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। नए साल के आगमन पर कई जगह कार्यक्रमों, पार्टियों का आयोजन किया जाएगा। इस दिन को विशेष बनाने के लिए युवाओं में खासा जोश रहता है। लेकिन उनके द्वारा सड़कों पर हुड़दंग करना भारी पड़ सकता है। वहीं आबकारी विभाग ने साफ कर दिया है कि अगर कोई भी होटल या रेस्टोरेंट बगैर परमीशन के अपने यहां पर शराब परोसता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग टीम की पैनी नजर नए साल की उन जगहों पर रहेगी जहां पर शराब पार्टी चल रही होगी। इनमें से शहर के भीतर और बाहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर विशेष निगाह रहेगी, जहां पर आबकारी विभाग की 7 टीमों द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी। जिले में आबकारी विभाग के राजस्व को बढ़ाने के साथ ही शराब तस्कर और विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों पर आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने अपनी कार्रवाई का डंका बजाना शुरू कर दिया है। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||