Image Slider

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. चुनाव आयोग की तैयरियां अंतिम चरण में है. दूसरी तरफ दिल्ली की तीन बड़ी राजनीतिक पार्टियां आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. इन सब के बीच बीजेपी अपनी पिछली गलतियों से सबक लेते हुए इस बार पूरी प्लानिंग के साथ मैदान में उतरने जा रही है. बीजेपी के सबसे बड़े खिलाड़ी और बीते 10-11 सालों से भारतीय राजनीति में हवा का रुख मोड़ने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के कंधों पर चुनाव जीतने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पीएम मोदी इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी का 26 साल का सूखा खत्म करेंगे? क्या मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में बीजेपी का चौथा सीएम बनेगा?

दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी जहां अपने सभी उम्मदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. वहीं, कांग्रेस भी 70 सीटों पर होने वाले चुनाव में आधी से ज्यादा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट सार्वजनिक कर चुकी है. लेकिन, बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. लेकिन, कहा जा रहा है कि बीजेपी भी अब चुनावी मोड में आ गई है. बीजेपी अगले कुछ दिनों में पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

इस बार PM मोदी के सामने टिकेंगे केजरीवाल?
दिल्ली में बीजेपी साल 1998 के बाद से सत्ता से बाहर है. दिल्ली में 15 साल शीला दीक्षित और बीते 10-11 सालों से आम आदमी पार्टी की सरकार ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर रखा है. खासकर अरविंद केजरीवाल बीते कुछ सालों से बीजेपी के रास्ते का कांटा बने हुए हैं. लेकिन, साल 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी जबरदस्त तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है. इसकी शुरुआत 28 दिसंबर को रोहिणी के जापानी पार्क में पीएम मोदी की रैली से होने वाली है. इस दिन पीएम मोदी मेट्रो फेज-4 का उद्घाटन करेंगे. इसी दिन पीएम मोदी नमो भारत की सेवा भी न्यू अशोक नगर तक शुरू कर सकते हैं. इसके बाद एक रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे.

26 साल का सूखा इस बार होगा खत्म?
पीएम मोदी 3 जनवरी को फिर से दिल्ली में एक रैली करेंगे, जिसमें दिल्ली-देहरादून के एक्सप्रेसवे के दो चरणों का उद्घाटन कर सकते हैं. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि पीएम मोदी महिलाओं और बुजुर्गों को लेकर कई योजनाओं का ऐलान कर सकते हैं. खासकर आम आदमी पार्टी के महिला सम्मान और संजीवनी योजना के सामने पीएम मोदी और आकर्षक योजना का ऐलान कर ‘आप’ सरकार की योजना को बौना साबित करेंगे.

28 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे रैली
ऐसे में पीएम मोदी 28 दिसंबर को रोहिणी के जापानी पार्क में रैली कर दिल्ली दंगल का औपचारिक ऐलान कर देंगे. इसके बाद चुनाव आयोग अगले एक-दो दिनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकती है. कहा जा रहा है कि 4 और 5 जनवरी को चुनाव आयोग की पीसी कर सकती है. चुनाव आयोग ने पहले ही 5 जनवरी को दिल्ली में अंतिम मतदाता सूची जारी करने का ऐलान कर रखा है. बता दें कि चुनाव की घोषणा के बाद ही चुनाव आयोग मतदाता सूची जारी करती है.

कुलमिलाकर दिल्ली चुनाव में बीजेपी और आप के बीच जबरदस्त दंगल होने के आसार हैं. आम आदमी पार्टी ने पहले ही मुख्यमंत्री महिला सम्मान राशि और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज कर दी है. क्योंकि, चुनाव की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा. इस बीच पीएम मोदी की रैली का डेट सामने आने के बाद बीजेपी की तैयारी में जोर पकड़ने लगी है.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||