Image Slider

महाकुंभ नगर (प्रयागराज) : प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ मेला 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में विशिष्ट और अति विशिष्ट अतिथियों यानि VIP और VVIP मेहमान भी आने वाले हैं. इन खास मेहमानों के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष प्रबंध किए हैं. इन लोगों को यहां मेले में खुशनुमा एहसास कराने एवं उनके रूकने और घूमने वगैरह के लिए खास प्रोटोकॉल की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की गई है.

दरअसल, महाकुंभ मेला 2025, 13 जनवरी को पहले मुख्य स्नान पर्व (पौष पूर्णिमा) 2025 से शुरू होकर आखिरी मुख्य स्नान पर्व (महाशिवरात्रि) 26 फरवरी तक कुल 45 दिनों तक चलेगा.

मेला प्राधिकरण से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, “महाकुंभ के दौरान देश-विदेश के तीर्थयात्री, पर्यटक, विशिष्ट एवं अति विशिष्ट व्यक्तियों के अलावा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज भी आएंगे. मेला क्षेत्र में VIP और VVIP’s के दौरान सुविधा के लिए 24 घंटे और सातों दिन एक्टिव रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है.”

मेले में आने वाले महानुभावों की प्रोटोकॉल व्यवस्था के लिए शासन स्तर से तीन एडीएम, तीन एसडीए, तीन नायब तहसीलदार एवं चार लेखपाल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही, सभी 25 सेक्टरों में डिप्टी कलेक्टर लेवल के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात हैं, जो अपने अपने सेक्टर में प्रोटोकॉल की व्यवस्था देखेंगे.

विशिष्ट/अतिविशिष्ट लोगों की प्रोटोकॉल व्यवस्था के तहत महाकुंभ-2025 के दौरान 50 टूरिस्ट गाइड और अन्य सहायक कर्मचारियों की भी तैनाती सुनिश्चित की जा रही है.

इस मेले में आने वाले इन बड़े लोगों को ठहरने की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में पांच जगहों पर 250 टेंट की क्षमता के सर्किट हाउस की व्यवस्था की गई है. साथ ही पर्यटन विभाग के निर्देशन में पर्यटन विकास निगम द्वारा 110 काटेज की टेंट सिटी और सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 2200 काटेज की टेंट सिटी विकसित की जा रही है. इसकी बुकिंग प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से की जा सकती है.

उन्होंने बताया कि स्नान के लिए घाट तैयार करने के अलावा नदी में जेटी एवं मोटर बोट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार के कुल 15 विभागों ने अपने शिविर स्थापित किए हैंए जिनमें विभागीय अधिकारियों को ठहरने की सुविधा होगी. इसी तरह, मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के कुल 21 विभागों द्वारा अपने शिविर लगाए गए हैं.

Tags: Allahabad news, Kumbh Mela, Maha Kumbh Mela

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||