Image Slider
मेलबर्न. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत शतक के साथ की लेकिन फिर रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. इस खिलाड़ी का नाम इतना बड़ा है कि शतकीय पारी खेलने के बाद रन बनाने में नाकाम होने से वो आउट ऑफ फॉर्म लगते हैं. बाहर जाती गेंद पर विराट लगातार आउट हो रहे हैं और इसके बारे में तमाम दिग्गज बात कर चुके हैं. किंग कोहली को सलाह देने वालों की लिस्ट में अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का नाम भी जुड़ गया है.

हेडन ने विराट कोहली से सिडनी में सचिन तेंदुलकर की अनुशासित पारी से प्रेरणा लेने को कहा है. इस महान बैटर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे मैच में फॉर्म हासिल करने के लिए कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर शॉट लगाने की अपनी सोच पर लगाम लगाने को कहा है. कोहली ने अपनी पिछली पांच पारियों में 05, नाबाद 100, 07, 11 और 03 रन के स्कोर से 31.50 की औसत से केवल 126 रन बनाए हैं.

हेडन ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘शानदार जीत हो सकती थी, हार हो सकती थी, स्पिन के अनुकूल हालात हो सकते थे, मेरा मतलब है, आप सैकड़ों अलग-अलग क्षेत्रों की सूची बना सकते हैं, जहां विराट कोहली ने अपने शानदार करियर के दौरान बल्लेबाजी की होगी. मेलबर्न में उसे बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट मिलेगा. उन्हें बस इतना करना है कि क्रीज पर बने रहने का तरीका खोजना है. ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर प्रहार करने से बचना होगा. मेरा सुझाव है – वह थोड़ा और गेंद की लाइन में आएं और सीधे शॉट खेलने का प्रयास करें.’’

हेडन ने 2004 के सिडनी टेस्ट के दौरान तेंदुलकर की नाबाद 241 रन की ऐतिहासिक पारी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे आत्मसंयम से चीजें बदल सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उसके (कोहली) पास एक शानदार कवर ड्राइव है लेकिन सचिन तेंदुलकर के पास भी था और उसने इसे एक दिन के लिए दूर रखा. मैं गली में खड़ा होकर सोच रहा था कि यह शानदार, जिद्द से भरी बल्लेबाजी है.’’

तेंदुलकर ने 2004 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान खराब फॉर्म से जूझते हुए क्रीज पर बिताए 613 मिनटों के दौरान अपने ऑफ-साइड ड्राइव से पूरी तरह बचते हुए उल्लेखनीय आत्मसंयम और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया.

Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, Sachin tendulkar, Virat Kohli

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||