नैनीताल के भीमताल इलाके के वोहरा कुन में बस हादसा हुआ।
उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार को यात्रियों से भरी बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष हैं।
यह बस सुबह करीब 5 बजे पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई थी। नैनीताल के भीमताल इलाके में वोहरा कुन के पास हादसा हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉन्ग साइड से आ रही अल्टो को बचाने के चक्कर में बस खाई में गिर गई।
जानकारी मिलने के बाद SDRF, फायर डिपार्टमेंट, लोकल टीम और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को रस्सी और कंधे पर रखकर सड़क पर लाया जा रहा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताया है।
हादसे की 3 तस्वीरें…
घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है।
हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई।
हादसे के बाद लोग खाई में इस तरह से घायल अवस्था में पड़े मिले।
घायलों को हद्वानी भेजा जा रहा घायलों को खाई से निकाल कर हल्द्वानी भेजा जा रहा है। जहां उनके उपचार की अलग व्यवस्था की गई है। सभी घायलों को अस्पताल भेजने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में परेशानी हो रही है।
हादसे के बाद CM पुष्कर धामी ने X पर लिखा- भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का सूचना दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य के आदेश दिए गए हैं। बाबा केदारनाथ से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान को और तेज करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
SDRF की टीम स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है।
4 नवंबर को अल्मोड़ा में हुआ था हादसा इसी साल 4 नवंबर को उत्तराखंड के अल्मोड़ा में भी बड़ा बस हादसा हुआ था, जिसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी। एक प्राइवेट बस अल्मोड़ा के मार्चुला के पास खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 36 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं दो लोगों की बाद में उपचार के दौरान मौत हुई थी।
खबर अपडेट की जा रही है…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||